Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dream City : अब स्मार्ट सिटी के आगे इंडिया में एक ड्रीम सिटी, आप भी रहना चाहेंगे क्या..

Dream City : अब स्मार्ट सिटी के आगे इंडिया में एक ड्रीम सिटी, आप भी रहना चाहेंगे क्या..

Share this:

National News Update, Mumbai, Reliance Chairman Mukesh Ambani Dream City Project In Haryana : साल 2014 में नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद हम नई उम्मीदों का सवेरा देख रहे थे। 9 साल के शासन काल के बाद वह सवरा अब तक किस रूप में हमारे सामने आया है, इसका मूल्यांकन हो रहा है। समय पर जनता अंतिम फैसला करेगी। पीएम मोदी का स्मार्ट सिटी बड़ा प्रोजेक्ट रहा है। देश की 100 सिटी को स्मार्ट सिटी बनाना था। कितने बन गए और उसमें क्या-क्या खासियत विकसित हो गई, इसकी जानकारी हमें नहीं है, लेकिन इस बीच दुनिया के दिग्गज उद्योगपति रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ड्रीम सिटी का प्रोजेक्ट लेकर सामने आए हैं।

मॉडल इकोनामिक टाउनशिप

बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी की यह ड्रीम सिटी उत्तर भारत की बेहद खास सिटी के रूप में विकसित की जा रही है। इसमें रेजिडेंशियल घर तो होंगें ही इसके साथ ही इंडस्ट्रियल टाउन भी होंगे। इसको कंपनी ने इसे मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप नाम दिया है। यह ड्रीम सिटी हरियाणा के झज्जर में डेवलप की जा रही है। इस ड्रीम सिटी में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर देने की तैयारी हैं। मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप हरियाणा के झज्जर में बन रही है। यह रिलायंस वेचर्स लिमिटेड की सब्सिडियरी है। इसमें 100 प्रतिशत रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की हिस्सेदारी है। मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप को लगभग 8 हजार 250 एकड़ में बसाया जा रहा है। 

रेजिडेंशियल के साथ इंडस्ट्रियल टाउनशिप

इस सिटी में रेजिडेंशियल टाउनशिप बसाई जा रही है। इसके साथ ही साथ इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी बसाई जा रही है। यह झज्जर शहर से 14 किमी की दूरी पर है और गुड़गांव से 30 किमी की दूरी पर है और नजफगढ़ से 18 किमी की दूरी पर है। यह फर्रुखनगर रेलवे स्टेशन से 2 किमी की दूरी पर है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप की वेबसाइट के मुताबिक, ड्रीम सिटी को कुंडली-मानेसर एक्सप्रेस-वे से भी कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, डीएफसी से भी कनेक्टिविटी मिलती है।

जापान इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी

सिटी में इसके अलावा जापान इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी बसाई जा रही है। इसमें डेनसो, पैनासोनिक ने अपना ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इस ड्रीम सिटी में रेजिडेंशियल प्लॉट और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिए भी प्लाट मौजूद हैं। इस सिटी कमर्शियल प्लॉट भी मौजूद हैं। वर्ल्ड क्लास सिटी के लिए पानी की सप्लाई, पावर की सप्लाई से लेकर सड़कों पर फोकस किया गया है। इसमें 220 केवी का पॉवर सब स्टेशन, पॉनी की सप्लाई का नेटवर्क और ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं। इसको मुकेश अंबानी उत्तर भारत की सबसे प्रमुख इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करना चाहते हैं।

Share this: