Uttarakhand News Update, CM Pushkar Singh Dhami, Health ATM : सरकार चाहे तो लोक कल्याण के छोटे-छोटे कामों से भी बड़े उद्देश्य की पूर्ति कर सकती है। इस दृष्टि से उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार बेहतर पहल कर रही है। हाल ही में उत्तराखंड के पहले हेल्थ एटीएम को राज्य के सचिवालय में स्थापित किया गया है। इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से 1 बूंद खून से 30 सेकेंड के भीतर स्वास्थ संबंधी 72 तरह की जांच की जाएंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 हेल्थ एटीएम और 40 ट्रू नेट मशीनों का लोकार्पण किया है। धामी ने कहा कि हेल्थ एटीएम के स्थापित होने से अब लोगों को जांच के लिए दूर नही जाना होगा।
पर्यटकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
देश-विदेश से चारधाम यात्रा के लिए आने वाले पर्यटकों को बेहतर स्वास्थ की सुविधा उपलब्ध हो। इसके लिए यात्रा के मार्गों पर हेल्थ एटीएम की स्थापना की जाएगी। चारधाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सरकार का फोकस है।
इनकी ओर से दी गई है ये मशीनें
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत यश बैंक, जेके टायर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से हेल्थ एटीएम और ट्रू नेट मशीनें दी गई हैं। यश बैंक के जरिए सचिवालय, विधानसभा के साथ टनकपुर चिकित्सालय में 1-1 हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए। जेके टायर कंपनी की तरफ से संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर, पुलिस लाइन, उप जिला चिकित्सालय, रानीखेत, जेएलएन जिला चिकित्सालय नैनीताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसपुर, अल्मोड़ा में 1-1 हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए।