National News Update, Kerala, ED Raid On Nob Banking Company Mallapuram : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आई है केरल की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मणप्पुरम। सूचना है कि कल ईडी की टीम नेमणप्पुरम फाइनेंस के दफ्तर और परिसरों में घंटों रेड मारी थी।
150 करोड़ से अधिक के अमाउंट की जांच
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर कंपनी द्वारा 150 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक डिपॉजिट अमाउंट मामले में जांच की जा रही है। त्रिशूर में कंपनी के मुख्यालय और इसके प्रवर्तकों के परिसरों सहित कुल चार परिसरों की तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने जो राशि एकत्र की है उससे संबंधित सबूत इकट्ठा करने के लिए छापेमारी कर जांच की जा रही है. हालांकि, मणप्पुरम फाइनेंस की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
कंपनी में मचा है हड़कंप
मीडिया में सूत्रों के अनुसार आ रही खबर के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय को कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर नकद लेनदेन पर संदेह है और इस संदर्भ में कंपनी के अधिकारियों के दस्तावेजों को इकट्ठा करने और बयान दर्ज करने पर विचार कर रही है। ईडी की इस छापेमारी से मणप्पुरम फाइनेंस के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।