– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

नापाक हरकत : पाकिस्तान ने ड्रोन से भारतीय सीमा में गिराये हथियार, बीएसएफ ने किया बरामद

ac175c80 a5dd 45d8 8b78 ebfa04918fbb

Share this:

Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Punjab news, Chandigarh news, Pakistan, India, drone : पाकिस्तान द्वारा जहां ड्रोन के जरिये आये दिन नशीले पदार्थ भारतीय सीमा में गिराये जा रहे हैं, वहीं बीती रात पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में हथियार भी गिराये हैं। बीएसएफ ने हथियार व ड्रोन को बरामद करके पाकिस्तानी मंसूबों को विफल बना दिया। आशंक जतायी जा रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब में टारगेट कीलिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाना था।

जवानों को एक पीले रंग का पैकेट भी मिला

बीएसएफ के अनुसार यह बरामदगी तरनतारन के अंतर्गत आते गांव खालड़ा से की गयी है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि रात के समय जवानों को ड्रोन गतिविधि देखने को मिली। इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया। जवानों ने पहले इलाके में छोटा क्वार्डकॉप्टर डीजेआई माविक 03 ड्रोन बरामद किया। इसके बाद भी जवानों ने अपना सर्च अभियान जारी रखा। सर्च के दौरान जवानों को एक पीले रंग का पैकेट मिला। इस पैकेट को खोल कर जब जांच की गयी, तो इसमें से 02 पिस्टल मिली। यह आॅस्ट्रिया मेड अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल थी। विशेषज्ञों ने प्रारम्भिक जांच के आधार पर बताया है कि इस पिस्टल का इस्तेमाल अक्सर टारगेट किलिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता है। बीएसएफ ने बरामद हथियार व ड्रोन को जांच के लिए एफएसएल के हवाले कर दिया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates