– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब पूजा में घर जाना हुआ आसान, सहज मिलेगा टिकट ! दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ के निमित्त रेलवे का त्योहारिक कदम ! चलेंगी 70 अतिरिक्त ट्रेनें 

IMG 20231017 WA0010

Share this:

Indian railway news, Indian Railway update, Puja special trains, national news, New Delhi news : त्योहारों का मौसम चल रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने कमर कस ली है और कई अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। सेंट्रल रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए करीब 70 अतिरिक्त ट्रेनों को चलाया जायेगा। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग सोमवार (16 अक्टूबर) से शुरू हो गयी है। रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष कुछ अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाता है, ताकि महानगरों में काम करनेवाले लोग आसानी से अपने घर जा सकें।

कौन-कौन सी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी ?

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

इस ट्रेन का नम्बर का 01043 है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अक्टूबर से 12:15 बजे से हर गुरुवार को 30 नवम्बर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर अगले दिन 21:15 पर पहुंचेगी। वहीं, समस्तीपुर से लौटते समय इस ट्रेन का नम्बर 01044 होगा। यह 20 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक हर शुक्रवार को 23:20 बजे समस्तीपुर से चलेगी। यह तीसरे दिन सुबह 7:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंच जायेगी। यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिर्ज़ापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में रुकेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक स्पेशल

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का नम्बर 01053 होगा। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से लेकर 27 नवम्बर तक हर सोमवार को 12:15 बजे तक चलेगी और अगले दिन 16:05 बजे बनारस पहुंचेगी। बनारस से इस ट्रेन का नम्बर 01054 हो जायेगा और 20:30 बजे हर मंगलवार को 17 अक्टूबर से लेकर 28 नवम्बर तक चलेगी। अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23:55 तक पहुंच जायेगी। यात्रा के दौरान ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर रुकेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस -मंगलुरु जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल

इस ट्रेन का नम्बर 01185 होगा। यह 20 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर तक हर शुक्रवार को मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22:15 बजे चलेगी। इसके बाद अगले दिन 17:05 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, मंगलुरु से इस ट्रेन का नम्बर 01186 होगा और यह 21 अक्टूबर से लेकर 02 दिसम्बर तक हर शनिवार को 18:45 बजे चलेगी और अगले दिन 14:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच जायेगी।

पुणे जंक्शन-अजनी एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल

यह ट्रेन पुणे जंक्शन से हर मंगलवार को 17 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच चलेगी। इस ट्रेन का नमाबर पुणे से चलते समय 02141 और अजनी से चलते समय 02142 होगा। ट्रेन हर मंगलवार को पुणे से 15:15 बजे चलेगी और अजनी अगले दिन 04:50 बजे पहुंच जायेगी। वहीं, अजनी से हर बुधवार को 19:50 बजे चलेगी और पुणे 11:35 बजे अगले दिन पहुंच जायेगी।

पुणे जंक्शन- गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल

यह ट्रेन 20 अक्टूबर से लेकर 1 दिसम्बर के बीच हर शुक्रवार को पुणे से 16:15 बजे चलेगी। इस ट्रेन का नम्बर 01431 होगा। यह ट्रेन अगले दिन 21:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का नम्बर गोरखपुर से 01432 होगा। यह 21 अक्टूबर से लेकर 02 दिसम्बर तक हर शनिवार को गोरखपुर से 23:25 बजे चलेगी और तीसरे दिन 6:25 बजे पुणे पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशन पर रुकेगी।

रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष 

(04060/04059), आनन्द विहार टर्मिनल गोरखपुर विशेष (04488/04487), आनन्द विहार टर्मिनल जोगवनी विशेष (04010/04009), आनन्द विहार टर्मिनल- सहरसा विशेष ( 01664/01663) और नयी दिल्ली-दरभंगा विशेष (04012/04011) चलाने का फैसला किया है।

आनन्द विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल (04060/04059)

जयनगर को जानेवाली यह ट्रेन 07 नवम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े 10 बजे रवाना होगी। जयनगर से वापसी पर यह ट्रेन 08 नवम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम पांच बजे रवाना होगी। वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी की इस ट्रेन का मुरादाबाद बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशन पर ठहराव होगा।

आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष (04488/04487)

यूपी के गोरखपुर के लिए 04 नवंबर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.15 बजे यह ट्रेन रवाना होगी, जबकि वापसी में, पांच नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से शाम 5.25 बजे प्रस्थान करेगी। वातानुकूलित और शयनयान श्रेणी कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा और बस्ती में ठहरेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्पेशल (04010/04009)

बिहार के जोगबनी तक जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन 07 नवम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.45 बजे रवाना होगी, जबकि वापसी दिशा में 09 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 09 बजे चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली होगी और यह गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पुर्णिया, अररिया कोर्ट और अररिया स्टेशन पर रुकेगी।

आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा स्पेशल (01664/01663)

यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.10 बजे आनन्द विहार टर्मिनल से रवाना होगी, जबकि वापसी में 17 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार तक सहरसा से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी। रास्ते में यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और एस बख्तियारपुर में रुकेगी।

नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (04012/04011)

यह ट्रेन 07 नवम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7.20 बजे नयी दिल्ली से रवाना होगी। वहीं, वापसी में 08 नवम्बर से 29 नवम्बर तक दरभंगा से शाम छह बजे चलेगी। यह ट्रेन वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी वाली होगी और मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates