– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब ट्रेन लेट हुई, तो नहीं करना होगा इंतजार, सिर्फ 40 रुपये में स्टेशन पर मिलगा आलीशान होटल

IMG 20231228 WA0004

Share this:

Now if the train is late, you will not have to wait, you will get a luxurious hotel at the station for just Rs 4, Indian Railway, Railway update : सर्दियों में कोहरे के कारण कई बार ट्रेनें लेट हो जाती हैं। यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए रेलवे ने कई सारी तैयारियां कर रखी हैं। अब ट्रेन के लेट होने पर प्लेटफॉर्म पर प्रतीक्षा करने के की जरूरत नहीं है। दरअसल, आईआरसीटीसी की तरफ से एक बेहतर और शानदार सुविधा चलायी जाती है। इस सुविधा के अनुसार यात्रियों को महंगे होटलों जैसे कमरों में कुछ घंटे बिताने का समय मिलता है। यात्रियों को बेहद कम पैसों में यह सुविधा प्रदान की जाती है। आईआरसीटीसी की इस सुविधा के जरिये आप प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने के बजाय 20-40 रुपये खर्च करके घंटों आराम कर सकते हैं। भारतीय रेलवे की ओर से रिटायरिंग रूम की सुविधा मिलती है। यहां होटल की तमाम सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास कंफर्म या आरएसी टिकट होना जरूरी है। यह सुविधा आपको बड़े स्टेशनों पर आसानी से मिल जायेगी।

पीएनआर के माध्यम से कर सकते हैं बुकिंग

इस सुविधा के तहत यात्रियों को रिटायरिंग रूम बुक करने में मदद मिलती है। ये रूम रेलवे स्टेशन पर होते हैं। ये रूम सिंगल, डबल और डॉर्मेट्री टाइप में उपलब्ध होंगे। यहां एसी और नॉन एसी ; दोनों तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा इन रूम को आप 01 से 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं।

रिटायरिंग रूम के लिए कितना है चार्ज ?

इस सुविधा के लिए आईआरसीटीसी 20 रुपये से 40 रुपये के बीच चार्ज करता है। अगर आप रिटायरिंग रूम बुक करा रहे हैं, तो इसका चार्ज 24 घंटे तक 20 रुपये हो सकता है। वहीं, अगर डॉर्मेट्री रूम ले रहे हैं, तो 24 घंटे तक इसका चार्ज 10 रुपये हो सकता है। इसके अलावा 24 से 48 घंटे के बीच रिटायरिंग रूम की कॉस्ट 40 रुपये और डॉर्मेट्री रूम का किराया 20 रुपये हो सकता है।

कैसे बुक होगा रिटायरिंग रूम?

✓ सबसे पहले https://irctctourism.com/ पर जायें, फिर रिटायरिंग रूम पर क्लिक करें।

✓अपना पीएनआर नम्बर दर्ज करें।

✓ इसके बाद Delux/AC/NonAC का चुनाव करें।

✓बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें और शुल्क का भुगतान करें।

✓बुकिंग स्वीकृत होने पर रिटायरिंग रूम का नम्बर और लोकेशन रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भेज दिया जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates