– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Amazing : हां जी हां, इस झोपड़ी में भी खूब मजे से चलता है AC, विश्वास नहीं तो जानिए…

c4684e74 70f7 48c4 aa98 e0ae54c3fd2d

Share this:

amazing: Yes yes, AC runs smoothly in this hut too, if you don’t believe it then know…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, Kolkata top news, West Bengal top news : झोपड़ी गरीबी का प्रतीक है, लेकिन अगर उसमें AC चलने लगे तो आप क्या कहिएगा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बिजली चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। इसे देखकर मेयर परिषद संदीप रंजन बक्शी आश्चर्य में पड़ गए हैं। अवैध बिजली कनेक्शन। फ्रिज, टीवी और यहां तक कि एयर कंडीशनर भी महिला चला रही है। मध्य कोलकाता में नगर निगम के वार्ड नंबर 51 में सड़क पर रहने वाले कागज बीनने वालों के घर में ऐसी तस्वीर देखकर मेयर परिषद (बिजली) संदीप रंजन बख्शी हैरान रह गए। आरोप है कि अवैध रूप से टिन का घर बनाकर उसमें बांस पर स्विच बोर्ड लगाकर उसी से फ्रिज और टीवी चलाया जा रहा है। 

कभी भी हो सकता है हादसा

इस प्रकार के विद्युत कनेक्शन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। खबर मिलते ही मेयर परिषद संदीप रंजन बख्शी ने इसे खोलने का आदेश दिया। पूरे कोलकाता में कागज बीनने वाले विभिन्न स्थानों पर कब्ज़ा करके वह अपनी जीविका चला रही हैं। इसे लेकर कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने नाराजगी जताई। केएमसी की मॉनसून बैठक में पता चला कि कागज बीनने वालों के अवैध बिजली कनेक्शन के कारण पूरे शहर में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कई इलाकों में पेपर बीनने वाले लाइट पोस्टों से बिजली चोरी कर अपनी जीविका चला रहे हैं।

ब्रिज की लाइटें भी समय-समय पर रहती हैं बंद

देबाशीष कुमार ने सवाल किया कि एजेसी बोस फ्लाईओवर, गरियाहाट ब्रिज की लाइटें समय-समय पर बंद क्यों रहती हैं? इस मामले को गंभीरता से लें। KEIIP के कामकाज को लेकर भी शिकायतें उठ रही हैं। बोरो चेयरमैन रत्ना शूर ने कहा कि केईआईआईपी ने हरिदेबपुर में पुराने पाइप को बदल कर सड़क पर छोड़ दिया है। इससे आम लोगों को समस्या हो रही है। मेयर फिरहाद हकीम ने कमिश्नर धबल जैन को सर्कुलर तैयार करने का निर्देश दिया है। पुराने पाइपों को बदलकर सड़क पर नहीं छोड़ा जा सकता। इसे हटाकर नगर निगम के निर्माण अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र में निपटान किया जाना जरूरी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates