– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ODISHA : 17 शादियां रचाने वाले मैट्रिक फेल ठग के बैंक खाते सीज, 10 लाख रुपये से अधिक का चूना…

IMG 20220221 WA0017

Share this:

Odisha की भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस ने एक ऐसे ठग के 15 बैंक खाते सीज कर दिए हैं, जो जो मैट्रिक फेल है। उसने 17 शादियां रचाई हैं। उस पर ठगी का एक और नया मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, इस शातिर ठग ने अपने को कृषि अधिकारी बताकर एक उद्योगपति को 10 लाख रुपये का चूना लगाया है। पुलिस ने यह भी कहा है कि मैट्रीमनि वेबसाइट के जरिये इस शातिर के चंगुल में फंसी महिलाएं सामने नहीं आ रही हैं। समाज में बदनामी के भय से ये महिलाएं इस विवाद से खुद को अलग रखना चाहती हैं। इस ठग का नाम रमेश है।

रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

रिमांड पर लेकर पुलिस इस अपराधी से पूछताछ कर रही है। महिला थाना, साइबर थाना, एंटी फ्राड सेल तथा स्पेशल स्क्वाड अधिकारी की गठित टीम इस शातिर से लगातार पूछताछ कर रही है। कोलकाता के एक उद्योगपति ने कमिश्नरेट पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। उद्योगपति के आरोप के मुताबिक ठग रमेश ने उन्हें भारत सरकार के कृषि विभाग में अधिकारी होने का परिचय दिया था। उसने परिचयपत्र भी दिखाया था,जो नकली होने की बात पता चली है। 10 लाख रुपये की एक हजार मुर्गी बच्चे फोड़ने वाली मशीन बेचने के लिए उसने 5 मशीनें ऐसे ही दे दी। पांच मशीन लेने के बाद से ही इस शातिर ठग से संपर्क नहीं हो पा रहा था। अब इसके बारे में खबर सामने आने के बाद हमने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates