– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Pakistan : सरकार बचाने के लिए इमरान ने चली नई चाल, अब पार्टी सदस्यों के लिए जारी किया ऐसा फरमान की…

IMG 20220329 WA0038

Share this:

अपनी सरकार बचाने की जद्दोजहद में लगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी के सदस्यों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। उन्होंने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दिन नेशनल असेंबली में उपस्थित नहीं होने का निर्देश दिया है। मंगलवार को पार्टी सदस्यों को भेजी एक चिट्ठी में प्रधानमंत्री इमरान खान से नेशनल असेंबली में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहने का निर्देश दिया है। चिट्ठी में यह भी बताया गया है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है। उन्हें पार्टी के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया गया है। सदस्यों को भेजी गई इस चिट्ठी पर प्रधानमंत्री इमरान खान के हस्ताक्षर हैं। पीएम इमरान खान पीटीआई पार्टी के अध्यक्ष के साथ संसदीय नेता भी हैं।

और क्या लिखा इमरान खान की चिट्ठी में

चिट्ठी में बताया गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का कोई भी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के समय और दिन पर नेशनल असेंबली में उपस्थित नहीं होगा। इस प्रस्ताव पर बहस के दौरान पार्टी की ओर से नामित सदस्य ही बोलेंगे। चिट्ठी में आगे कहा गया है कि सभी सदस्यों को यह स्पष्ट कर दिया जाता है कि कोई भी सदस्य किसी भी निर्देश का उल्लंघन नहीं करेगा। निर्देशों का उल्लंघन करना अनुच्छेद 63-ए के तहत स्पष्ट रूप से दलबदल माना जाएगा।इमरान खान को विपक्ष के नेता शहबाज शरीब की ओर से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है। शरीफ पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई भी हैं। अपनी सरकार को गिरने से बचाने के लिए इमरान खान को 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 172 सदस्यों का समर्थन हासिल होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर इमरान खान के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates