– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

त्वचा के लिए अनानास का फेस मास्क है बहुत फायदेमंद लेकिन इस्तेमाल से पहले इन बातों का रखें जरूर ध्यान

IMG 20240118 WA0001

Share this:

Pineapple face mask is very beneficial for the skin, but keep these things in mind before using it, Lifestyle, health tips, home remedy, Pineapple Face Mask : अपनी त्वचा को पैम्पर करने के लिए हम सभी कई उपाय करते हैं। इन्हीं में से एक है फेस मास्क लगाना। वैसे तो बाजार में आपको कई तरह के मास्क आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप घर पर ही प्राकृतिक ढंग से फेस मास्क बनाना चाहते हैं तो फलों की मदद से फेस मास्क बनाया जा सकता है। अनानास का फेस मास्क एक ऐसा ही मास्क है। विटामिन सी से प्रचुर होने के कारण यह आपके स्किन टेक्सचर और टोन को इंप्रूव करता है। इससे आपकी स्किन दमकने लगती है। हालांकि, पाइनएप्पल फेस मास्क बनाते व उसे अप्लाई करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना होगा-

अपनी स्किन को ठीक से करें साफ

जब भी आप अपनी स्किन पर अनानस फेस मास्क लगाने का विचार करें तो हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि उसे हमेशा अपनी क्लीन स्किन पर ही अप्लाई करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपको फेस मास्क लगाने से आपको जलन या इरिटेशन हो सकती है। इसलिए फेस मास्क लगाने से पहले जेंटल क्लींजर से स्किन को क्लीन करना ना भूलें।

पके हुए अनानास का करें उपयोग

जब आप अनानस फेस मास्क बना रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि वह फ्रेश हो और अच्छी तरह से पका हुआ हो। पके अनानास में ब्रोमेलैन जैसे एंजाइम्स का उच्च स्तर होता है, जिसके कारण आपकी स्किन को अतिरिक्त लाभ मिलता है। 

त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें

यदि आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में अनानास फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना बेहद जरूरी होता है। कुछ लोगों को अनानास फेस मास्क के कारण स्किन में जलन, इरिटेशन या फिर एलर्जी की शिकायत हो सकती है। आप फेस मास्क बनाने के बाद उसे पूरी स्किन पर लगाने से पहले एक छोटे से एरिया पर लगाकर चेक जरूर करना चाहिए।

अन्य इंग्रीडिएंट्स को करें मिक्स

यदि आप पाइनएप्पल फेस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में इसके साथ अन्य इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करना काफी अच्छा होगा। इससे आपकी स्किन को अन्य भी कई पोषक तत्व मिलते हैं और स्किन अधिक सूदिंग व रिफ्रेशिंग फील करती है। आप पाइनएप्पल फेस मास्क में शहद, दही या एलोवेरा आदि को मिक्स कर सकते हैं।

बहुत अधिक लगाने से बचें

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अनानास फेस मास्क स्किन के लिए काफी अच्छा है। हालांकि, हर दिन इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक हो सकता है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि 10-15 दिन में एक बार ही इस मास्क का इस्तेमाल करें। मास्क लगाते समय उसे बहुत अधिक मात्रा में लगाने से बचें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates