Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, May 4, 2025 🕒 10:48 PM

ट्रैफिक जाँच के नाम पर पुलिस आतंक फैला रही है : सरयू राय

ट्रैफिक जाँच के नाम पर पुलिस आतंक फैला रही है : सरयू राय

Share this:

हर चेकिंग प्वाइंट पर पांच कार्यकर्ता रहेंगे, ट्रैफिक जांच की होगी “जांच”

Jamshedpur news: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय पर शुक्रवार को कदमा मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता विधायक सरयू राय ने की।  विधायक श्री राय को कदमा क्षेत्र में ट्रैफिक जाँच के नाम पर नागरिकों को हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी दी गई। लोगों ने उन्हें बताया कि जाँच के नाम पर लोगों को परेशान किया जाता है और अवैध रूप से पैसे लिए जाते हैं।

बैठक में निर्णय हुआ कि प्रत्येक चेकिंग प्वाइंट पर 4-5 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे और वाहन जाँच की जाँच करेंगे। यह भी फैसला हुआ कि रांची के तर्ज पर जाँच करवाने तथा सीसीटीवी के माध्यम से जाँच किया जाय। इस संबंध में जल्द ही  यातायात प्रभारी और उपाधीक्षक से मिलना होगा।

बैठक में इस बात पर खास चर्चा हुई कि ट्रैफिक जाँच के नाम पर पुलिस आतंक फैला रही है और इस कदर गाड़ियों को रोकती है मानो छापेमारी कर रही है और किसी आंतकी को पकड़ने की ताक में बैठी है।

बैठक में तय किया गया कि एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल यातायात पदाधिकारी से मिलेगा और 15 अप्रैल तक स्थिति नहीं सुधरी तो हर ट्रैफिक चौक पर पांच  प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और ट्रैफिक के नाम हो रही वसूली की जाँच करेंगे।

बैठक में यह चर्चा हुई कि ट्रैफिक पुलिस को यदि चालान काट कर फाईन करना है तो इसके लिए डिजिटल कार्रवाई करे और वाहन चालक के पता पर नोटिस भेजे। बैठक में इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया गया कि कदमा सोनारी लिंक रोड पर तीन जगह वाहन चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं।

रामनवमी के समय तथा स्कूल खुलने बंद होने के सामय चेकिंग का विशेष दवाब बनाया जाता है। धातकीडीह जैसे कुछ इलाकों में शुक्रवार को दोपहर के समय में ट्रैफिक जाँच बंद रहती है। बैठक में उपस्थित लोगों ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को बताया कि कदमा में कई स्थलों पर मटका और जुआ का खेल चल रहा है। इसे अविलंब बंद करवाया जाए।

 श्री राय ने इस संबंध में कदमा थाना प्रभारी को दूरभाष पर वार्ता कर 24 घंटे के भीतर इन सभी अवैध गतिविधियों को बंद करवाने का निर्देश दिया।

लोगों ने श्री राय को बताया कि टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के समीप अवैध तरीके से दुकानें बना ली गई हैं।

इस संबंध में श्री राय को उपायुक्त ने बताया कि टाटा स्टील ने अवैध दुकानों को हटवाने के लिए जेपीएलई केस एसडीओ कोर्ट में दायर किया है। इसपर फैसला आते ही दुकानें हटा दी जाएंगी।

बैठक में मैरिन ड्राइव पर बने कौशल विकास केन्द्र में चल रहे अवैध गतिविधियों को बंद करवाना तथा वहाँ कौशल विकास केन्द्र चाकू करवाने के बारे में भी निर्णय हुआ।

 बैठक में कदमा क्षेत्र में स्थित सामुदायिक भवनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करना, कदमा के शास्त्रीनगर में अधुरी सड़क को पूरा करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ करवाना और पूरे कदमा क्षेत्र में फाॅगिंग का व्यवस्था करवाने का निर्णय लेने सहित जनसुविधा के कई कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।

यह भी तय हुआ कि बेहतर देखरेख के लिए कदमा को क्षेत्रवार बांटकर संबंधित क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Share this:

Latest Updates