– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

प्रधानमंत्री ने झारखंड के युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सौंपे नियुक्ति पत्र

IMG 20231028 WA0011

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news, Dhanbad news : प्रतिवर्ष 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अभियान के तहत केन्द्र सरकार ने शनिवार को रांची सहित देशभर के 37 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया। रांची के सीसीएल दरभंगा हाउस में आयोजित रोजगार मेले के दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की मौजूदगी में 123 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसमें सर्वाधिक रेलवे के 85, डाक विभाग के 24, डिफेंस सेवा में 06 और बैंकिंग सेवा में 06 युवा शामिल हैं।

रोजगार मेला सिर्फ नियुक्ति के लिए नहीं है

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला सिर्फ नियुक्ति के लिए नहीं है, बल्कि मिशन कर्मयोगी है, जो राष्ट्र को मजबूत बनाने का काम करेगा। मेले में सांसद संजय सेठ, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल के अलावा रेलवे के डीआरएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे। बैंक पीओ में चयनित अर्चिता मिश्रा ने खुशी जताते हुए कहा कि आज के दिन का इंतजार वह लम्बे समय से कर रही थीं। उनका चयन केनरा बैंक में हुआ है। उन्होंने पीएम मोदी की इस पहल की सराहना की है। डिफेंस सेवा में चयनित होनेवाले कुंदन कुमार दुबे काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी केन्द्र सरकार द्वारा इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन होता रहे, ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिलता रहेगा।

उधर, धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में शनिवार को रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धनबाद में 173 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि देशभर के 37 शहरों में 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के हाजीपुर, पटना, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया, जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कुल 533 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। इसमें धनबाद में 173, हाजीपुर में 81, पटना में 133 एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में 147 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।

Share this:




Related Updates


Latest Updates