– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का शुभारम्भ, आईईसी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे पीएम मोदी 

2769eca9 2fb4 4ebe b854 2f6214b4fc38

Share this:

बिरसा मुंडा जयंती और जन-जाति गौरव दिवस” के अवसर पर केन्द्र सरकार का बड़ा अभियान , यह वैन 22 नवम्बर, 2023 से 25 जनवरी, 2024 तक आदिवासी जिलों का करेगी दौरा

National news, National update, Jharkhand news, Jharkhand update, birsa Munda jayanti, janjati Gaurav Divas, PM Modi : केन्द्र सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम छोर तक पहुंचाने के मकसद से बिरसा मुंडा जयंती पर 15 नवम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी। “बिरसा मुंडा जयंती – जन-जाति गौरव दिवस” के अवसर पर आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन को हरी झंडी दिखा कर इस यात्रा का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। यह वैन 22 नवम्बर, 2023 से 25 जनवरी, 2024 तक आदिवासी जिलों का दौरा करेगी। इस यात्रा का उद्देश्य उन वंचित लोगों तक पहुंचना है, जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं। लेकिन, लाभान्वित नहीं हुए हैं। इसके साथ योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करना, व्यक्तिगत कहानियों एवं अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत – “मेरी कहानी मेरी जुबानी” दिखाना-बताना शामिल है।

14000 स्थान को कवर करेगी यह यात्रा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा चुनाव वाले राज्यों को छोड़ कर लगभग 2.6 लाख ग्राम पंचायतें (ग्रामीण) और 3700 से अधिक शहरी स्थानीय निकाय, जिनमें लगभग 14000 स्थान (शहरी) को कवर करेगी। इस यात्रा के तहत स्वच्छता सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलिंडरों तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सभी लक्षित और पात्र लोगों के लिए आवश्यक सेवाओं को सुलभ बनाने जैसे लाभों को कवर करने के 20 योजनाएं शामिल हैं।

यात्रा के दौरान 20 योजनाओं पर रहेगा फोकस

इसमें मछुआरों और मछली किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), हर घर जल – जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एम सुकन्या समृद्धि योजना, दिन – एनआरएलएम, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम प्रणाम योजना और यूरिया सब्सिडी योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना, पीएम स्वनिधि योजना शामिल हैं।

क्विज के साथ कई रोचक गतिविधियां होंगी

इस कैम्पेन में प्रधानमंत्री के साथ आभासी प्रश्न और उत्तर सत्र का आयोजन होगा। इस अभियान में स्वास्थ्य शिविर, आधार नामांकन, “मेरा भारत” स्वयंसेवक नामांकन आदि जैसी ऑन स्पॉट सेवाएं, कृषि गतिविधियां जैसे ड्रोन प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्राकृतिक खेती पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत शामिल होंगी। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन करनेवाले छात्रों, उपलब्धि हासिल करनेवाली महिलाएं एव युवाओं और स्थानीय कारीगरों को पुरस्कृत किया जायेगा। सम्पूर्ण अभियान ‘जनभागीदारी’ की भावना से और राज्य सरकारों, जिला अधिकारियों, शहरी स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी और भागीदारी के साथ ‘सम्पूर्ण सरकारी’ दृष्टिकोण से ओत-प्रोत होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates