– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

QUESTION : कैसे पूरा होगा कोयला उत्पादन का कोल इंडिया का लक्ष्य, महज 29 दिनों में पूरा करना है…

IMG 20220302 WA0019

Share this:

Coal Production यानी कोयला उत्पादन का निर्धारित वित्तीय वर्ष के तहत कोल इंडिया का लक्ष्य हासिल करना अत्यंत दुष्कर जान पड़ रहा है। अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक कोल इंडिया ने 542.38 मिलियन टन कोयले का प्रोडक्शन किया है। इसके विपरीत 11 माह का उसका उत्पादन लक्ष्य 599.28 मिलियन निर्धारित था। स्पष्ट है कि चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब मात्र 29 दिन ही बचे हैं। इस अवधि में कोल इंडिया उत्पादन के लक्ष्य को तभी पूरा कर सकती है, जब बचे समय में 127 मिलियन टन का उत्पादन कर ले। यह आसान नहीं है।

इस तरह हुआ कुल उत्पादन

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में ईसीएल ने 28.31 मिलियन टन,बीसीसीएल ने 26.59 मिलियन टन, सीसीएल ने 57.3 मिलियन टन,एनसीएल ने 109.4 मिलियन टन, डब्ल्यूसीएल 47.5 मिलियन टन, एसईसीएल ने 121.85 टन और एमसीएल ने 150.60 टन कोयले का उत्पादन किया है। इस तरह कुल उत्पादन 542.38 मिलियन टन हुआ है।

599.87 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच

कोल इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक 599.87 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है। 11 माह के कोयला प्रेषण का लक्ष्य 678 मिलियन टन था। वित्तीय वर्ष का टारगेट 740 मिलियन टन कोल डिस्पैच का है। अनुषंगी कंपनियों ने कुल 599.87 मिलन टन कोयले का डिस्पैच किया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates