– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Rbi Guideline : बैंकों में लॉकर लेने के नियम हुए सख्त, दिसंबर तक एग्रीमेंट आवश्यक, और भी हैं कई बातें जो आपके लिए हैं जरूरी

ea182193 fd09 4819 a89a 067db029fe51

Share this:

National news, national update, RBI guideline, reserve Bank of India : ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर बैंक के स्तर पर स्थापित नियमों-परिनियमों में संशोधन होता रहा है। इसी कड़ी में बैंक लॉकर को लेकर भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने नियम में कुछ बदलाव किए हैं, जो कि एक जनवरी 2022 से ही प्रभावी है। यह बात अलग है बहुत से ग्राहक इन बातों से अनभिज्ञ हैं। आरबीआई की अब यह शर्त है कि बैंक लॉकर होल्डर्स को लॉकर के नवीनीकरण के लिए एग्रीमेंट करना होगा। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि वह 30 सितंबर तक 75 फीसद और 31 दिसंबर तक 100 फीसद ग्राहकों से नए लॉकर एग्रीमेंट पर साइन ले लें। साथ ही सभी बैंकों के ग्राहकों को भी नए एग्रीमेंट की जानकारी देने को कहा है। साथ ही बैंकों को आरबीआई के दक्ष पोर्टल पर अपने लॉकर एग्रीमेंट के स्टेटस की जानकारी भी अपडेट करने की बात कही है।

दो एग्रीमेंट पेपर, एक ग्राहक तो दूसरा होगा बैंक के पास

आरबीआई के अनुसार, किसी ग्राहक को लॉकर आवंटित करते समय लॉकर-किराए पर लेने वाले को उसके अधिकारों और जिम्मेदारियों को जानने के लिए दोनों पक्षों द्वारा साइन किए हुए एग्रीमेंट की दो कॉपी तैयार की जाएगी। इनमें से एक ग्राहक के पास और दूसरी बैंक के पास होगी। इन नए नियमों के मुताबिक अब बैंक यह नहीं कह सकता कि लॉकर में रखे सामान को लेकर उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। चोरी, धोखाधड़ी, आग या भवन ढह जाने की स्थिति में बैंकों की जिम्मेदारी लॉकर के वार्षिक किराये के 100 गुना तक होगी। इसके अलावा बैंक को लॉकर की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे। बहरहाल, एक जिच स्टांप पेपर के चार्ज को लेकर है। जहां कुछ बैंक लॉकर मालिकों से यह एग्रीमेंट 500 रुपये के स्टांप पेपर पर करवाने को कह रहे हैं तो कुछ बैंक 100 रुपये के स्टांप पर ही काम चलाने को तैयार हैं।

लॉकर चार्ज भी बढ़ा, अब देने होंगे 20, 000 रुपये तक

भारतीय स्टेट बैंक ने ब्रांच के स्थान के आधार पर विभिन्न प्रकार के लॉकरों के लिए दरें 500-3,000 रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 1,500-12,000 रुपये प्लस जीएसटी कर दी हैं। एसबीआई शहरी और मेट्रो के ग्राहकों से मध्यम आकार का लॉकर किराए पर लेने के लिए 3,000 रुपये प्लस जीएसटी और ग्रामीण, अर्ध शहरी ग्राहकों से लॉकर किराए पर लेने के लिए 2,000 रुपये प्लस जीएसटी लेता है। एचडीएफसी बैंक स्थान और प्रकार के आधार पर लॉकर के लिए सालाना 1,350 रुपये से 20,000 तक का शुल्क लेता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates