– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Russia- Ukraine war : रूस के हवाई हमले में मारियूपोल में बच्चों का अस्पताल हुआ तबाह

IMG 20220310 WA0010

Share this:

रूस के बदस्तूर जारी हमलों के बीच यूक्रेन में चारो तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही। बुधवार को रूस के ताजा हमले में मारियूपोल के बच्चों के अस्पताल में 17 स्टाफ जख्मी हो गए। यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने सीजफायर का उल्लंघन कर अस्पताल के परिसर में हमला किया है। दरअसल दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी ताकि मारियूपोल से लोगों की सुरक्षित निकासी हो सके। पेंटागन के जारी बयान के अनुसार, अमेरिका ने पोलैंड में दो एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल बैटरियों को तैनात कर दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को अत्याचार बताया और कहा कि कितने दिनों तक दुनिया इस आतंक को नजरअंदाज करेगी। उन्होंने ट्वीट में कहा अस्पताल में मैटरनिटी अस्पताल के मलबे में महिलाएं और बच्चे फंसे हैं। हत्याओं को बंद करें आपके पास ताकत है लेकिन मानवता खत्म होती दिख रही है।’

पोलैंड की पेशकश को अव्यावहारिक बताया

इसी बीच अमेरिका ने यूक्रेन को मिग-29 लड़ाकू विमान देने के पोलैंड के प्रस्ताव को अव्यावहारिक बताते हुए खारिज कर दिया है। अमेरिका ने कहा है कि इससे नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) के सदस्य देशों में खतरा पैदा होने की आशंका है। इसके बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री माटेयुज मोराविस्की ने यूक्रेन को मिल-जुलकर विमान देने की बात कही है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने फिर से लड़ाकू विमान देने की मांग की है। उनका कहना है कि रूस के सामने यूक्रेन आत्मसमर्पण नहीं करेगा। यूक्रेन के पड़ोसी नाटो सदस्य देश पोलैंड ने कहा कि वह रूस निर्मित अपने 28 मिग-29 विमान यूक्रेन को देने के लिए तैयार है।

युद्ध में यूक्रेन के कई विमान हुए नष्ट

यूक्रेन के पायलट इन रूसी विमानों को चलाने के लिए प्रशिक्षित भी हैं। पोलैंड ये विमान जर्मनी स्थित अमेरिका के सैन्य अड्डे पर पहुंचा देगा, वहां से इन्हें यूक्रेन को दे दिया जाए। पोलैंड ने इन विमानों के बदले अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमानों की मांग की थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मांग पर पोलैंड ने यह प्रस्ताव रखा था। रूस से लड़ाई में यूक्रेनी वायुसेना के बड़ी संख्या में विमान नष्ट हो जाने के कारण जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिम देशों से यह मांग की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जान किर्बी ने कहा है कि पोलैंड के इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ने से नाटो खतरे में पड़ जाएगा, इसलिए इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

पोलैंड को चिंता करने की जरूरत नहीं

मंगलवार को ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वैलेस ने कहा था कि पोलैंड अगर ये विमान सीधे यूक्रेन को देता है तो उससे पैदा होने वाली स्थिति में ब्रिटेन उसके साथ खड़ा होगा। पोलैंड को दुष्परिणामों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस बीच रूस से असंतुष्ट कोसोवो ने यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल किए जाने का प्रस्ताव रखा है। रूस की नाराजगी की परवाह न करते हुए अमेरिका ने कोसोवो को स्वतंत्र देश की मान्यता दे रखी है।

अमेरिका ने एंटी मिसाइल बैटरी को पोलैंड में यूक्रेन सीमा पर किया तैनात

रूस -यूक्रेन के युद्ध के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला किया है। अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध में निकटवर्ती देशों को रूसी के मिसाइल हमलों से बचाव के लिए पोलैंड को दो एंटी मिसाइल बैटरी दी हैं। जानकारी के अनुसार एंटी मिसाइल बैटरी को पोलैंड में यूक्रेन सीमा पर तैनात की गई हैं। पेंटगान प्रवक्ता ने कहा है कि नाटो देशों की सुरक्षा की दृष्टि से पोलैंड को दो एंटी बैलेस्टिक मिसाइल बैटरी दी गई है। बता दें इस समय दुनिया में एंटी बैलेस्टिक मिसाइलें कारगर सिद्ध हो रही है। पोलैंड के अलावा यूरोपीय देशों में कई स्थानों पर पैटरियट एंटी मिसाइल बैटरी तैनात की गई है। अमेरिका ने भारत को भी रूसी एस- 400 की जगह पैटरियट एंटी बैलेस्टिक मिसाइलें देने की पेशकश कर चुका है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates