– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Share market : इस हफ्ते IPO से गुलजार रहेगा बाजार, खुलने वाले हैं इन कंपनियों के इश्यू, आप भी उठा सकते हैं लाभ

ipo

Share this:

Mumbai stock exchange, Mumbai news, IPO, national news, business news, share market boom in next week :  शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह शुरुआती पब्लिक ऑफर से गुलजार रहा। कुछ आईपीओ की लिस्टिंग हुई। कुछ नए इश्यू निवेश के लिए खुले हैं। कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि पिछले हफ्ते निवेशक काफी व्यस्त रहे। वर्तमान रुख के अनुसार आज यानी सोमवार से शुरू हो रहे नए सप्ताह में भी शेयर मार्केट एक बार फिर से आईपीओ से गुलजार रहने की पूरी उम्मीद है। कई कंपनियां अपना इश्यू आज लॉन्च करेंगी। अगर आप अब तक के आए आईपीओ पर दांव नहीं लगा पाए हैं, तो इस सप्ताह के लिए पैसे बचा कर रख लीजिए। हम आपको कुछ आईपीओ के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आज या एक-दो दिन में ओपन होने वाले हैं। इसमें फायदे की ही उम्मीद है। 

नॉन बैंकिंग एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ

बताते चलें कि नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ बुधवार यानी तीन अगस्त से निवेश के लिए खुलेगा। एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ के माध्यम से 600 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी करनेवाला है। एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ का कुल ऑफर आकार अब 1,025 करोड़ रुपये है। इसने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 54- 57 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन मंगलवार यानी 2 अगस्त को होने वाला है और यह इश्यू 7 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। एसबीएफसी फाइनेंस एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इसके शेयर स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

बायोटेक्नोलॉजी फर्म कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ

बायोटेक्नोलॉजी फर्म कॉनकॉर्ड बायोटेक गुरुवार 4 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए अपना आईपीओ लॉन्च करने को तैयार बैठा है। इस इश्यू के माध्यम से क्वाड्रिया कैपिटल द्वारा संचालित निजी फंड, हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड द्वारा सिर्फ और सिर्फ 2.09 करोड़ इक्विटी शेयर को बिक्री के लिए रखा जाएगा। एंकर बुक को इश्यू खुलने से एक दिन पहले 3 अगस्त को एक दिन के लिए लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी आठ अगस्त को अपना इश्यू बंद कर देगी।

ओरियाना पावर स्मॉल एंड मीडियम आईपीओ

ओरियाना पावर स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज आईपीओ है। यह इश्यू एक अगस्त यानी मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 115 से 118 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। कंपनी यह आईपीओ के जरिए करीब 60 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह इश्यू गुरुवार, 3 अगस्त को बंद हो जाएगा।

विंसिस आईटी आईपीओ

विंसिस आईटी आईपीओ भी एक MSME इश्यू है। यह निवेश के लिए एक अगस्त यानी मंगलवार को ओपन होगा। आईपीओ पूरी तरह से 38.94 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। कंपनी ने इस इश्यू के लिए 121-128 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। निवेशक एक लॉट में 1,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। ये इश्यू शुक्रवार यानी 4 अगस्त को बंद हो जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates