– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

भेड़ों ने चट कर दी 100 किलो भांग, फिर जो हुआ ; पूछिए मत ! बस, पढ़ते जाइए…

IMG 20231004 WA0019

Share this:

International news, amazing news, Global News, Sheep chewed up 100 kg of hemp, Greece news : ग्रीस से एक ऐसी खबर सामने आयी है, जो दिलचस्प तो है ही, हैरान भी खूब कर रही है। यहां भेड़ों ने लगभग 100 किलों भांग की फसल खा ली। इसके बाद उनकी प्रतिक्रिया देख कर उनका मालिक परेशान हो गया। बताया गया कि लू और तूफान डैनियल से फसल पहले ही बर्बाद हो गयी थी और जो कुछ बची थी, उसे भेड़ों ने साफ कर दिया। ग्रीस के कई हिस्सों के बाढ़ की चपेट में आ जाने से कई जानवरों की मौत हो गयी। जो बचे हैं, उन्हें खाने के लिए फसल नहीं मिल रही है। ऐसे में भेड़ों का एक झुण्ड एक खेत में घुस गया, जहां भांग की फसल लगी हुई थी। भेड़ों ने भांग की फसल खाने के बाद अजीब हरकतें करनी शुरू कर दी। भेड़ों का व्यवहार देख कर मालिक चकित हो गया।

भांग की फसल खाने के बाद करने लगीं ऐसी हरकतें

भेड़ मालिक ने कहा कि भांग की फसल खाने के बाद भेड़ों ने उछलना शुरू कर दिया। भेड़ें बकरियों से भी ज्यादा उछल रही थीं। फसल के मालिक ने बताया, “मुझे नहीं पता कि मैं हंसू या रोऊं। लू के चलते हमने पहले ही बहुत नुकसान सहा, फिर यहां बाढ़ आ गयी। हमने लगभग सब कुछ खो दिया।…और, अब यह भेड़ों का झुंड ग्रीनहाउस में घुस गया और जो बचा था, उसे खा लिया। ईमानदारी से कहूं, तो मुझे नहीं समझ आ रहा है कि मैं इस पर क्या कहूं।”

उत्तर प्रदेश से भी सामने आयी थी ऐसी खबर

ऐसा ही एक संदर्भ पिछले वर्ष नवम्बर में उत्तर प्रदेश के मथुरा से सामने आया था। यहां पुलिस ने एक अदालत को बताया कि चूहों ने पुलिस गोदामों में रखे 500 किलोग्राम से अधिक मारिजुआना खा लिया। पुलिस ने 2020 में एक ट्रक से ड्रग्स जब्त की थी, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बतायी गयी थी। 

उल्लेखनीय है कि ग्रीस यूरोपीय संघ देशों में से एक है, जिसने चिकित्सा उद्देश्यों के लिए भांग की खेती को वैध कर दिया है। 2018 में, मेडिकल उपयोग के लिए भांग की खेती के लिए अपना पहला लाइसेंस जारी किया था। कई देशों में अभी भी भांग की खेती पर पाबंदी है। कई जगहों पर इसका उपयोग नशे के लिए जाता है, जबकि दवाइयों के लिए भी भांग की मांग है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates