– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Madhya Pradesh : स्कूल नहीं आ रहा था बच्चा तो विद्यार्थियों संग मास्टर साहब पहुंच गए बच्चे के घर

471c5635 a3d1 4a99 8d5d eed2762a4362

Share this:

Madhya Pradesh news, Jhansi news : मध्य प्रदेश अंतर्गत झांसी के बबीना ब्लॉक के लकारा प्राथमिक स्कूल में पदस्थापित सहायक अध्यापक अमित वर्मा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने स्कूल के बच्चों के साथ एक घर के सामने खड़े हैं। बच्चों के साथ शिक्षक अमित वर्मा इसलिए घर पहुंचे हैं, क्योंकि इस घर का एक बच्चा कई दिनों से स्कूल में अनुपस्थित था। वीडियो में शिक्षक कह रहे हैं कि बच्चा स्कूल नहीं आया तो हम सब उसके ही घर आ गए। अब बच्चों के घर में ही पढ़ाई होगी और स्कूल नहीं आने वाले बच्चे की मां सबको खाना खिलायेंगी।

अब बच्चे के घर में ही होगी पढ़ाई और यही होगा खाना

वायरल वीडियो में शिक्षक कह रहे हैं, ‘छात्रा मीणा और छात्र गजराज एक माह से स्कूल नहीं आ रहे थे। इसी कारण आज स्कूल के सारे बच्चे उसके आये हैं। बच्चों की मां आज खाना खिलाएगी और यही पढ़ाई होगी। तुम नहीं आये तो हम आपके घर पढ़ाने को आ गए हैं। इसके बाद शिक्षक अमित वर्मा कहानी सुनाकर स्कूल न आने वाले बच्चों के अभिभावकों  को समझाने की कोशिश करते हैं। अमित वर्मा के कहानी सुनाते हुए कहा कि एक गांव में दो लोग थे, एक महिला और एक पुरुष। दोनों अंधे थे। जब वो खाना बनाते तो कोई जानवर घुसकर उनका खाना खा लेता था। गांव वालों ने सलाह दी की दरवाजे की चौखट पर बैठकर डंडा पीटो, इससे जानवर नहीं आएंगे। कुछ दिन बाद उनको एक बेटा हुआ। वो एक दम ठीक था। वह बड़ा हुआ, कुछ दिनों के बाद उसकी शादी हो गई और माता-पिता दुनिया से चल बसे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates