बर्फीले तूफान से अमेरिका और कनाडा में 38 मरे

America and Canada latest news: अमेरिका में उत्तरी अमेरिका और कनाडा में कहर बरपा रही भीषण ठंड से कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है एवं बर्फीले तूफान से पूरे उत्तरी अमेरिका में जन जीवन व्यापक तौर पर अस्त व्यस्त हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि पूरे अमेरिका में 34 लोगों की मौत हो गई जिसमें न्यूयार्क राज्य का सबसे ज्यादा प्रभावित बफेलो शहर है। कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के पश्चिमी प्रांत के मेरिट कस्बे के पास एक बस के बर्फ जमी सड़क पर पिसल जाने से चार लोगों की मौत हो गयी। इस शीतकालीन तूफान का दायरा कनाडा से रियो ग्रांडे के रूप में दक्षिण में फैला है। मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तूफान कम हो जाएगा, लेकिन अगर जरुरी न हो तो यात्रा से बचने की सलाह दी है।
पहले ब्लैकआउट के बाद बिजली को बहाल कर दिया गया है। करीब दो लाख उपभोक्ता रविवार दोपहर से बिना बिजली के थे। हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे कई लोग क्रिसमस पर अपने परिवारों तक नही पहुंच पाए।