– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

… तो क्या “इंडिया” बनना चाहता है पाकिस्तान 

a6f26db1 7364 4b20 bf4f 8933c68c922f

Share this:

National update, international update, national news, international news, Pakistan news : दुनिया के कई देशों में इन दिनों गुपचुप ही सही, इस बात की चर्चा है कि जब से जी 20 के लिए जारी निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया, पाकिस्तान की नजर “इंडिया” पर आन पड़ी है। बहरहाल, एक ट्वीट कर दावा किया गया है कि जब से देश का नाम बदलने की चर्चा शुरू हुई है, तब से पाकिस्तान “इंडिया” नाम पर दावा ठोंक रहा है। साउथ एशिया इंडेक्स नाम के ट्विटर हैंडल और स्थानीय मीडिया ने इस दावे को लेकर कहा है कि पाकिस्तान में राष्ट्रवादियों ने लंबे समय से यह तर्क दिया है कि इस नाम पर पाकिस्तान का अधिकार है, क्योंकि यह सिंधु (इंडस) क्षेत्र को संदर्भित करता है। अब नाम बदलने का यह उपक्रम क्या गुल खिलाता है, इसके लिए करना होगा इंतजार…

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग भी कूदे इस जंग में

बहरहाल, इस ट्रवीट और स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है।  भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग भी इस वाकयुद्ध में कूद पड़े हैं। सहवाग ने लिखा है, ‘गांव बसा नहीं और……।’ यहां वीरेंद्र सहवाग क्या कहना चाह रहे हैं लगभग सभी देशवासी समझ गए होंगे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर ऐसा हो गया तो जो लोग आज कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ, वे कहेंगे इंडिया चले जाओ।’ एक अन्य की प्रतिक्रिया है ‘वाह पाकिस्तान का दावा कितना मजेदार हैं, वह हमें कभी भी निराश नहीं देख सकता।’

क्या है मामला 

दरअसल, जी 20 के लिए जारी आमंत्रण पत्र में इंडिया की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सरकार जल्द ही देश का नाम “इंडिया” से भारत कर सकती है। इधर, जी20 की बैठक समाप्त होने के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार नाम बदलने का प्रस्ताव ला सकती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates