Newyork news, t-20 cricket world cup : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर चाहते हैं कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप में बेखौफ होकर आक्राकम क्रिकेट खेले। जाफर ने कहा कि भारत को टी20 विश्व कप के प्रति अपने रवेये में बड़े बदलाव लाने होंगे। उनका मानना है कि पिछले दो या तीन विश्व कप में टीम ने इस प्रकार बैखौफ होकर नहीं खेला था। तब शीर्ष क्रम में भारतीय बल्लेबाजों का रवैया आक्रामक नहीं रहा है। जाफर ने कहा, भारतीय टीम को अब बैखाफ होकर खेलना होगा। हमने पिछले दो से तीन विश्व कप में ऐसा रवैया नहीं रहा है। अब हमें थोड़ा और आक्रामक होना होगा। साथ ही कहा कि आॅलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की भूमिका अहम रहेगी। साथ ही उम्मीद जतायी कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल की तरह ही आक्रामक होकर खेलेंगे। कोहली ने आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाये थे।
जाफर ने कहा, हमें नहीं पता कि विराट पारी की शुरूआत करेंगे या नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। हम केवल यही उम्मीद कर सकते हैं कि वह आईपीएल के दौरान दिखाए गए आक्रामक क्रिकेट को जारी रखें। उन्होंने कई सालों तक ऐसा किया है इसलिए भारतीयबल्लेबाजी उनके आसपास ही घूमेगी।
भारतीय टीम बेखौफ होकर आक्रामक क्रिकेट खेले : जाफर
Share this:
Share this: