– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Too Much : एक बकरी चोरी के लिए इतनी घिनौनी सजा,बेरहमी की हद तक…

704b8ed2 8645 470c 8eee dec105b20a27

Share this:

Bihar Update News, Muzaffarpur, Extreme of Cruelty : बेरहमी की भी एक हद होती है। माना कि कोई चोरी करते पकड़ा गया या पकड़ा नहीं गया तो चोरी का आरोप लगा दिया गया, मगर सजा देना कोर्ट का काम है। पुलिस भी केवल केसे ही कर सकती, लेकिन समाज में क्रूरता दिखाने वाली घटनाएं होती रहती हैं। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आया है। बताया जाता है कि यहां के शिवदहा बरैल गांव में बकरी और साइकिल चोरी के आरोप में एक शख्स की हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की गई। गांववालों ने इसके बाद उसका सिर मुंडवाया, चेहरे पर कालिख पोती और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला। खास बात ये है कि इस शख्स को ये सजा भीड़ ने नहीं, बल्कि गांव की पंचायत ने सुनाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की रात की ही बताई जा रही है।

जांच कर रही है पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच की जा रही है। गायघाट के थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के स्वजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिर जांच के बाद इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी 30 साल का युवक

पीड़ित की पहचान 30 साल के मनोज कुमार के तौर पर हुई है। आरोपों के मुताबिक मनोज, शनिवार की रात गांव के एक घर से बकरी और साइकिल चोरी कर रहा था। इसी दौरान घरवाले जाग गए और उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और रात में ही उसकी जमकर पिटाई की। अगले दिन रविवार दोपहर को उसे सजा देने के लिए पंचायत बैठी और पुलिस को सौंपने के बजाए पंचायत ने उसे अपनी सजा सुना दी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates