– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

UTTAR PRADESH : योगी आदित्यनाथ ने खुद अखिलेश, मुलायम और मायावती को फोन कर दिया शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता

IMG 20220325 WA0001

Share this:

लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम
उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालेंगे। इसके लिए शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बीच योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती को खुद फोन कर उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया। योगी का स्वयं फोन कर अखिलेश यादव को न्योता देना इसलिए ज्यादा अहम है, क्योंकि दो दिन पहले ही अखिलेश यादव ने यह शंका जताते हुए कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि योगी जी उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाएंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा था कि वह समारोह में जाना भी नहीं चाहते हैं।

अब नजरें अखिलेश यादव पर टिकीं

योगी ने अखिलेश के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव और मायावती को भी फोन कर आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया। वैसे मायावती ऐसे कार्यक्रमों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं। इसके बाद भी योगी का उन्हें न्योता देना अच्छी परंपरा की शुरुआत मानी जा रही है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के पिछले कार्यकाल के शपथ ग्रहण में मुलायम सिंह भी शामिल हुए थे। योगी द्वारा खुद न्योता देने के बाद अब नजरें अखिलेश यादव की ओर होंगी कि वे इस शपथ ग्रहण समारोह में आते हैं या नहीं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

200 से ज्यादा वीवीआईपी आएंगे समारोह में

गौरतलब है कि समारोह में पीएम मोदी के साथ ही केंद्र सरकार के कई मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। एनडीए के सहयोगी जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समारोह में आ रहे हैं। इसके अलावा लगभग दो सौ से ज्यादा वीवीआईपी गेस्ट की सूची बनी है। इसमें कई उद्योगपति और फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी हैं। समारोह में बड़ी संख्या में साधु संत और लाभार्थी भी नजर आएंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates