– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Vishwakarma Yojna : कल विश्वकर्म योजना लॉन्च करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इन-इन वर्गों को होगा फायदा

IMG 20230916 WA0005

Share this:

National news, National update, Vishwakarma Yojana, pm Narendra Modi  : कल यानी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कामगारों के लिए विशेष योजना  ‘विश्वकर्मा योजना’  लॉन्च करेंगे। योजना का मकसद हाथ और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देना है। उनके द्वारा बनाई गई चीजों की गुणवत्ता में सुधार और उनके प्रोडक्ट्स को लोगों तक पहुंचाना है। आइए जानते हैं, केंद्र सरकार की इस खास योजना का लाभ किसे-किसे होगा…

पीएम विश्वकर्मा योजना से इन इन वर्गों को होगा फायदा

कुम्हार और लोहार

चर्मकार जूता बनाने वाले

हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले

पारंपरिक खिलौने बनाने वाले

टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले

बढ़ई, मेसन और राज मिस्त्री

नाई, धोबी, दर्जी, माला बनाने वाले

फिशिंग नेट बनाने वाले सुनार

मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले

नाव व ताला बनाने वाले

अस्त्र -शस्त्र बनाने वाले

कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उपर्युक्त दोनों कार्य करने के बाद लाभार्थी को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र यानी सर्टिफिकेट और आई कार्ड दिया जाएगा। इसके बाद आप योजना का लाभ उठा सकेंगे।

 योजना से क्या लाभ होगा

आईकार्ड मिलने के बाद लाभार्थी को टूलकिट के लिए 15,000 रुपए की सहयोग राशि मिलेगी। इससे वह अपना काम शुरू करने के लिए टूलकिट खरीद सकेंगा। इस योजना के लाभार्थियों को हर दिन 500 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। उन्हें स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। स्किल ट्रेनिंग के बाद बिना किसी गारंटी एक लाख रुपए तक का लोन भी संबंधित व्यक्ति ले सकता है। स्किल ट्रेनिंग के बाद एडवांस स्किल ट्रेनिंग का मौका भी आपको मिल सकता है। डिजिटल लेन देन के लिए प्रोत्साहन राशि भी योजना के लाभार्थियों को दी जाएगी। इसके साथ ही ब्रांडिग और इन्डोर्स करने के लिए भी सरकार प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates