– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

YouTube : भूल गए गाने के बोल, नो प्रॉब्लम, बस गुनगुनाइए जनाब, यू ट्यूब है न… ढूंढ लेगा

IMG 20230908 WA0004

Share this:

YouTube, new technology, new features, mobile phone :  आपके भी जीवन में कई ऐसे मौके आये होंगे, जब कोई गाना बिल्कुल आपके जेहन में होगा, परंतु जुबां पर आते-आते रह जाता होगा। आप उसके बोल भूल जाते होंगे तो अब यह भी समस्या नहीं रहेगी। बोल भूल गए हैं तो बस गुनगुनाइए, यू ट्यूब खुद ही उसे ढूंढ लेगा और आपके मनपसंद गीत गुनगुनाने लगेगा। बस आपको धुन याद रखना है और दिल से गुनगुना है। आखिर यह सब कैसे संभव होगा, आइए जानते हैं…

 गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर चल रही टेस्टिंग 

बहरहाल, गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यू ट्यूब एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसका इंतजार यूजर्स को लंबे समय से था। यह टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड एप पर हो रही है और इसे सबसे पहले एंड्रॉयड के लिए ही जारी किया जाएगा। गूगल ने अपने इस नए फीचर को लेकर कहा है कि अब यूट्यूब पर आप सिर्फ गाने की धुन गुनगुनाएंगे तो यूट्यूब एप उस गाने को सर्च करेगा। यू ट्यूब के टेस्ट फीचर और एक्सपेरिमेंट पेज पर इसकी जानकारी साझा की गई है।

बस तीन सेकेंड तक गुनगुनाना होगा धुन और…

गूगल का यह फीचर वॉयस सर्च की तर्ज पर ही काम करेगा। धुन से किसी गाने को सर्च करने के लिए फोन के वॉयस सर्च को सॉन्ग सर्च फीचर पर स्विच करना होगा। इस फीचर के जरिए गाने को सर्च करने के लिए आपको कम-से-कम तीन सेकेंड तक धुन गुनगुनाना होगा। बता दें कि यू ट्यूब स्मार्ट ऑर्गेनाइजेशन फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसके आने के बाद यू ट्यूब पर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates