– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Technology : सावधान! आपके स्मार्ट फोन से गायब हो सकता है प्ले स्टोर का ऑप्शन

5f0a094e 0f20 4cba 95c3 bac2c25d27f7

Share this:

National news, international news, global News, technology news, smartphone, your Play Store : सावधान! आपके स्मार्ट फोन से प्ले स्टोर का ऑप्शन गायब हो सकता है। यह ख़बर हवा-हवाई नहीं, बल्कि गूगल का नया फैसला है। फैसले के अनुसार कई एंड्रॉइड मोबाइल से प्ले स्टोर का सपोर्ट हटाया जाएगा। दरअसल, गूगल समय-समय पर पुराने हो चुके एंड्रॉयड वर्जन से अपना सपोर्ट रिमूव करता रहा है। ऐसे में गूगल की तैयारी जल्द ही एंड्रॉयड 4.4 किट कैट पर प्ले स्टोर का सपोर्ट हटाने की है। ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड वर्जन सपोर्ट से फैमिलियर नहीं हैं तो आपको बता दें कि गूगल प्ले सर्विस सपोर्ट, एंड्रॉयड वर्जन सपोर्ट से अलग है। गूगल अगर एंड्रॉयड वर्जन का सपोर्ट बंद कर देता है तो उसके बाद भी गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट जारी रखता है। इससे फोन नए फंक्शन और नई सर्विस के साथ प्रोपर काम कर पाता है। इसका प्ले सर्विस का सपोर्ट बंद होने पर यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

2013 में ही हुई थी एंड्रॉयड 4.4 किट कैट की लांचिंग

जहां तक एंड्रॉयड 4.4 किट कैट की बात है तो इसकी लांचिंग अब से लगभग 10 साल पूर्व 2013 में हुई थी। लगभग 10 वर्ष पुराने इस वर्जन पर बहुत ही कम यूजर्स हैं। गूगल की मानें तो इस वर्जन पर सिर्फ एक प्रतिशत एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट काम करते हैं। इसकी वजह से ही इस पर गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट रिलीज नहीं जाएगा। बहरहाल, गूगल का सपोर्ट बंद होने के बाद इस वर्जन पर चलने वाले फोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से रिलेटेड अपडेट नहीं मिलेंगे। इसके बाद 4.4 किट कैट यूजर्स सिर्फ प्ले सर्विस 23.30.99 के साथ रह जाएंगे।

अब क्या करें यूजर्स, कैसे करें अपडेट

आपको बता दें कि जिन यूजर्स का फोन पुराने किटकैट वर्जन पर चल रहा है, वे मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर फोन ओएस का अपडेट चेक कर सकते हैं। अगर उनके लिए लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध है तो उसके साथ फोन को अपडेट कर प्ले सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। किसी तरह की दिक्कत महसूस होने पर हेल्पलाइन अथवा अन्य सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर सकते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates