– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पलामू के चैनपुर में स्कार्पियो से 15 लाख कैश बरामद, एफएसटी ने की कार्रवाई

IMG 20240406 WA0009

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update, palamu News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से कराया जा रहा है। इसके लिए अलग अलग कोषांग का गठन किया गया है। इसमें शामिल पदाधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। 50 हजार से अधिक नगदी लेकर चलने पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम जांच कर कार्रवाई की रही है।

इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर मंगरदाहा घाटी में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो (जेएच 03 एएम 5720) से 15 लाख रुपये नगद बरामद किये हैं। एफएसटी टीम रुपये को बरामद करने के बाद उसे जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दी है। इस सम्बन्ध में आयकर विभाग को जानकारी दी गयी है। जांच की जा रही है। इस पैसे को लाये जाने का मजबूत आधार सम्बद्ध कागजात नहीं मिलने पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

डीएसपी मणिभूषण प्रसाद ने चैनपुर थाना क्षेत्र से नगद बरामद होने की पुष्टि की है। 

चुनाव के दौरान नकदी ले जाने का क्या है प्रावधान?

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को अपने साथ 50,000 रुपये तक नकदी लेकर यात्रा करने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन, अगर कोई 50,000 रुपये से ज्यादा कैश लेकर यात्रा करता है, तो पुलिस प्रशासन सम्बन्धित व्यक्ति से पूछताछ करने के अलावा पैसे जब्त कर सकता है। इसके लिए प्रावधान है कि अगर किसी को 50 हजार रुपये से अधिक कैश ले जाना है, तो उसे अपने पहचान पत्र के अलावा पैसे निकालने से सम्बन्धित पर्ची और पैसे कहां इस्तेमाल होंगे, इसका प्रमाण भी साथ रखना होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates