Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

राजस्थान की जयपुर सेंट्रल जेल से दो चोर कैदी फरार, पानी कीे पाइप से कूदी 27 फीट दीवार

राजस्थान की जयपुर सेंट्रल जेल से दो चोर कैदी फरार, पानी कीे पाइप से कूदी 27 फीट दीवार

Share this:

-बंदियों के फरार होने पर जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने करायी इलाके में नाकाबंदी

Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर की हाई-सिक्योरिटी सेंट्रल जेल से शनिवार अल सुबह साढ़े तीन बजे दो कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। दोनों ने बाथरूम की खिड़की से लोहे की सलाखें हटा कर पानी के रबर पाइप की मदद से 27 फीट ऊंची दीवार फांद कर भाग निकले। सुबह गिनती के दौरान मामले का खुलासा हुआ। जेल अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिये।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल (एडीजी) रुपिंदर सिंह ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल से 28 वर्षीय बंदी अनस कुमार और 32 वर्षीय नवलकिशोर महावर फरार हुए हैं। बंदी अनस यूपी के तालावाली बगिया फिरोजाबाद का रहनेवाला है और नवल किशोर महावर इब्राहिमपुर थाना नई मंडी हिंडौन सिटी करौली का रहनेवाला है। दोनों बंदी जेल के बाथरूम से निकल कर दीवार पर चढ़कर फरार हुए हैं। पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है, जिसकी भी लापरवाही पायी जायेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। दीवार पर पानी की पाइप लटकी हुई है। आशंका जतायी जा रही है कि पानी की पाइप के सहारे कूद कर फरार हुए हैं। दोनों बंदी इसी सप्ताह जेल में आये थे। बंदी अनस सांगानेर से चोरी के मामले में 15 सितम्बर को जेल में पहुंचा था, जबकि बंदी नवल किशोर मालपुरा से चोरी के मामले में 17 सितम्बर को जयपुर सेंट्रल जेल पहुंचा था और दोनों ही 13 नम्बर बैरक में बंद थे।

पुलिस महानिदेशक जेल ने दिये उच्च स्तरीय जांच के आदेश

इधर पुलिस महानिदेशक जेल (डीजी) गोविंद गुप्ता ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जेल विक्रम सिंह को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं। पूरे घटनाक्रम में जिस भी अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही रही है। उस पर जल्द गाज गिर सकती है। जेल विभाग के आला अधिकारी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस की टीम में दोनों बंदियों की तलाश में जुट गयी है। इसके अलावा जयपुर शहर के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर पुलिस की कड़ी नाकाबंदी कर दी गयी है।

Share this:

Latest Updates