Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

लालू की बेटी रोहिणी ने बनायी पार्टी से दूरी, आरजेडी नेताओं को किया अनफॉलो

लालू की बेटी रोहिणी ने बनायी पार्टी से दूरी, आरजेडी नेताओं को किया अनफॉलो

Share this:

  • माता-पिता और भाई तेजस्वी के साथ लगी फोटो हटा कर अपनी फोटो लगायी
    New Delhi News: लालू यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य अब पार्टी से दूरी बनाती नजर आ रही हैं। संजय यादव को लेकर किये पोस्ट के बाद रोहिणी ने काफी समय तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट को निजी करके रखा था। वहीं, अब उनका अकाउंट सार्वजनिक हो गया है, तो उसमें कई सारे बदलाव हुए हैं। रोहिणी ने आरजेडी के तमाम नेताओं को अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने लालू, राबड़ी और तेजस्वी के साथ लगी फोटो भी हटा दी है। उन्होंने अब अपनी अकेले फोटो लगायी है।
    बता दें कि संजय यादव को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने के बाद विवाद काफी बढ़ गया है। रोहिणी ने पोस्ट को डिलीट कर दिया है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर भी परिवार और पार्टी से दूरी बना ली है। इसके अलावा रोहिणी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट से आरजेडी समेत सभी 58 राजनेताओं को अनफॉलो कर दिया है। पहले वह 61 प्रोफाइल को फॉलो करती थीं, लेकिन अब यह सिर्फ 03 रह गयी है। ये तीनों लोग भी राजनीति से हट कर हैं। बता दें इससे पहले रोहिणी ने शनिवार को दिन भर सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट भी कर दिया था। हालांकि, शाम तक उन्होंने अकाउंट फिर खोल दिया।
    बता दें कि रोहिणी से जुड़ा हालिया विवाद ‘एक्स’ पर की गयी एक पोस्ट से शुरू हुआ। 18 सितम्बर को रोहिणी ने एक पोस्ट की थी, जो आरजेडी के आंतरिक कलह को उजागर कर रही थी। यह पोस्ट मुख्य रूप से तेजस्वी यादव के करीबी राज्यसभा सांसद संजय यादव पर निशाना साधते हुए की गयी थी, जिन्हें रोहिणी ने सबस्टैंडर्ड व्यक्ति बताया था। हालांकि, रोहिणी ने बाद में यह पोस्ट हटा दी थी।
    00000000000000000

Share this:

Latest Updates