धनबाद : झारखंड के फार्मेसी सेक्टर में गुणवत्ता और भरोसे का नया अध्याय जोड़ते हुए EMEDIX Smart Pharmacy का भव्य शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रमेश राजक (प्रख्यात चिकित्सक) ने रिबन काटकर स्टोर का उद्घाटन किया और कहा कि EMEDIX फार्मेसी क्षेत्र में पारदर्शिता और सेवा-गुणवत्ता के नये मानक स्थापित कर रहा है।
फ्रेंचाइज़ी ओनर रंजीत प्रजापति अपने पिता छुन्नू प्रजापति के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अब गोमिया के लोगों को ब्रांडेड दवाएं सस्ती दरों पर मिलेंगी और दवा खरीद में पारदर्शिता बनी रहेगी। कार्यक्रम में सुरेन्द्र राज (जिप सदस्य), धनंजय सिंह, डॉ. संतोष, डॉ. सजल राज और कुलदीप प्रजापति मौजूद थे।
वकार सिद्दीकी (जीएम) और अमनदीप (मैनेजर) ने बताया कि EMEDIX का उद्देश्य सिर्फ दवा बेचना नहीं, बल्कि भरोसेमंद हेल्थकेयर नेटवर्क बनाना है। स्मार्ट फार्मेसी में ग्राहकों को हर दवा पर 20% डिस्काउंट और होम डिलीवरी की सुविधा दी जायेगी। यह स्टोर गोमिया में स्वास्थ्य सेवाओं को नयी दिशा देने वाला साबित होगा।
गोमिया में EMEDIX Smart Pharmacy का शुभारम्भ, गुणवत्तापूर्ण दवाएं अब सस्ती दरों पर

Share this:
Share this:


