Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 9:18 PM

‘तुमसा कोई प्यारा, कोई मासूम नहीं है’ गीत पर दूल्हा-दुल्हन ने ऐसा किया डांस का धमाल कि गोविंदा-करिश्मा कपूर…

‘तुमसा कोई प्यारा, कोई मासूम नहीं है’ गीत पर दूल्हा-दुल्हन ने ऐसा किया डांस का धमाल कि गोविंदा-करिश्मा कपूर…

Share this:

Viral video : शादी-विवाह के मौके (on marriage  occasion) पर बारातियों का डांस अमूमन देखा जाता है। बारातियों के साथ मिलकर सराती भी डांस में हो जाते हैं शामिल। जब बाराती-सराती के सामने स्टेज पर खुद दूल्हा और दुल्हन डांस का धमाल मचाने लगें तब  नजारा तो कुछ अलग होगा ही। आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है,जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अनेक लोग अपनी प्रतिक्रिया भी जता रहे हैं। इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर गोविंदा-करिश्मा कपूर के ‘तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है…गाने पर ऐसा डांस का धमाल किया कि लोग देखते ही रह गए। दोनों ने डांस स्टेप्स को बहुत ही शानदार तरीके से कॉपी किया है।

ट्विटर पर IPS  अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है यह वीडियो

इस वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ये जोड़ी सच में एक दूसरे के लिए ही बनी है।वीडियो को अबतक 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर दूल्हा-दुल्हन के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शानदार, जानदार, दूसरे ने लिखा- रब ने बना दी जोड़ी।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा -दुल्हन गोविंद और करिश्मा कपूर के पॉपुलर रोमांटिक गाने तुमसा कोई प्यारा…पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच कमाल की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग नज़र आ रही है। दोनों ऐसा गजब का डांस कर रहे हैं, जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि इन्होंने पहले से ही इस डांस की काफी प्रैक्टिस की होगी। दोनों ने ही गाने के ओरिजिनल स्टेप्स को बखूबी कॉपी किया है। डांस करते हुए दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Share this:

Latest Updates