Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 9:52 PM

कर्नाटक के पूर्व CM और कद्दावर लीडर जगदीश शेट्टार ने छोड़ी BJP,किया ऐलान, जरूर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

कर्नाटक के पूर्व CM और कद्दावर लीडर जगदीश शेट्टार ने छोड़ी BJP,किया ऐलान, जरूर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

Share this:

National News Update, Karnataka, VS Election, Ex. CM J Shettar Left BJP : राजनीतिक हलके से रविवार की सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद रविवार को भाजपा से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे।

इस लिंगायत नेता की जानिए पीड़ा

जगदीश शेट्टार ने पार्टी में अपने योगदान  और राज्य में उनके द्वारा संभाले गए महत्वपूर्ण पदों को याद किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया, उससे मैं निराश हूं…मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए। इसलिए, मैंने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है और मैं लड़ूंगा। आगे कहा कि आखिरकार मैं उस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा जिसे मैंने राज्य में बनाया था। लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश की जा रही है।

इस जिले में 7 में 5 सीटें अभी भाजपा के पास

भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार हुबली सेंट्रल सीट से कई बार विधायक रहे हैं। इस बार उन्हें भाजपा ने अबतक टिकट नहीं दिया है। शेट्टार ने पहले ही बगावती तेवर अपनाते हुए हर हाल में यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। इस जिले में अभी सात में से पांच सीटें भाजपा के पास हैं और दो कांग्रेस के पास। भाजपा नेता प्रहलाद जोशी की हुबली-धारवाड़ संसदीय सीट में हावेरी जिले की शिगगांव सीट भी आती हैं। यहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई फिर से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे।

Share this:

Latest Updates