Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 11:45 PM

Sudden Flood & Tragedy : नदी किनारे पिकनिक मनाने के बाद सेल्फी ले रहे थे युवक, अचानक आई बाढ़ और …

Sudden Flood & Tragedy : नदी किनारे पिकनिक मनाने के बाद सेल्फी ले रहे थे युवक, अचानक आई बाढ़ और …

Share this:

Madhya Pradesh Update News, Shahdol, Suddenly Flood Came In Banas River & Drowned 6 Youths, 3 Saved, 3 Missing : शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल से अत्यंत दुखद खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संभागीय मुख्यालय शहडोल से लगभग 120 किलोमीटर दूर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बनास नदी किनारे पिकनिक मनाने के बाद सेल्फी ले रहे थे। इतने में अचानक भयंकर बाढ़  आ गई और सभी युवक नदी की तेज धारा में बह गए। इनमें से तीन को बचा लिया गया है, जबकि तीन युवकों की तलाश की जा रही है। अब तक उनका पता नहीं चल सका है।

पता ही नहीं चला कि कब बाढ़ आ गई

बताया जा रहा है कि युवक सेल्फी लेने में इतने मस्त से थे कि उन्हे पता ही नहीं चला की नदी में पानी कब बढ़ गया। जब तेज पानी का बहाव उन्हें धकेल कर नदी के अंदर बहा ले जाने लगा तब चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास लोगों ने चीखने की आवाज सुनकर ब्यौहारी पुलिस को सूचना दी और अपने स्तर से बचाव में भी लग गए। तेज बहाव में बहते हुए आगे गए कुछ दूरी पर तीन युवको को बाहर निकाल लिया गया है। ये पत्थर या किनारे पेड़ में फंस गए इसलिए इनकी जान बच गई। अन्य 3 का पता नहीं चला।

इन तीन युवकों का अब तक पता नहीं

पुलिस के अनुसार, अनुज तिवारी, प्रांशू चतुर्वेदी दोनो निवासी ग्राम साखी और रोहित रजक निवासी न्यू बरौधा को सुरक्षित निकाल लिया गया है। शुभम चर्तुेवेदी, अंकुश तिवारी और प्रयांशु तिवारी बह गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। ये सभी युवक हम उम्र है। सभी की उम्र 21 से 25 वर्ष के अंदर है। ब्यौहारी एवं आसपास के गांव के रहने वाले हैं और सभी एक साथ पढ़ते-लिखते हैं। 

Share this:

Latest Updates