– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मालिक से दो लाख रुपए ऐंठने को रची अपहरण की झूठी साजिश, मामले का ऐसे हुआ पर्दाफाश

2bc35349 ea04 464d b9d4 3a96b0f50976

Share this:

National news, benglore news, crime news : स्वयं के अपहरण की साज़िश रचने और कंपनी के मालिक से फिरौती मांगने के मामले का खुलासा हुआ है। मालिक से दो लाख रुपये की फिरौती की मांग करने वाले एक व्यक्ति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। जांच के दौरान पता चला कि नुरुल्लाह खान और उसके साथी जिला मुख्यालय शहर मंड्या में हैं। जहां से उन्हें पकड़ा गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, खान आसानी से पैसा बनाना चाहता था, इसलिए उसने अपने अपहरण का नाटक रचा तथा अपने ही मालिक से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। उसने अपनी इस साजिश को छुपाने के लिए अपने दो दोस्तों की मदद ली। पुलिस ने बताया कि खान पिछले पांच-छह साल से एक फैक्टरी मालिक के यहां काम रहा था तथा फैक्टरी मालिक उसे अपने बेटे की तरह मानता था, लेकिन उसने उसे ही धोखा देने एवं आसानी से पैसा बनाने का मन बना लिया।

ऐसे रची गई झूठी साजिश

पुलिस के अनुसार अपनी योजना के तहत खान ने नियोक्ता को फोन किया और उसे बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने उसे कैब में अगवा कर लिया है, एवं अब वे उससे फिरौती के तौर पर दो लाख रुपये मांग रहे हैं। पुलिस के अनुसार, खान की सुरक्षा के डर से मालिक ने 27 सितंबर को आर टी नगर पुलिस से संपर्क किया और उसने पुलिस को खान का फोन आने की बात बतायी। मालिक ने पुलिस से कहा कि वह फिरौती देने के लिए तैयार है, लेकिन वह चाहता है कि खान को सुरक्षित छोड़ दिया जाए।

ऐसे हुआ खुलासा

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कुछ ही घंटे बाद मालिक को खान ने फोन कर उसके खाते में फिरौती की राशि जमा करने को कहा। तभी पुलिस को उसके अपहरण को लेकर संदेह हुआ।’ उन्होंने कहा कि खान के फोन को निगरानी पर रखा गया, जिसके बाद उसका ठिकाना मंड्या में पता चला। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उसी दिन खान को उसके दो साथियों के साथ पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह आसानी से पैसा बनाना चाहता था, इसलिए अपने ही मालिक को अपना निशाना बनाया, क्योंकि उसे विश्वास था कि वह उससे सुरक्षित छुड़ाने के लिए वे कुछ भी करेंगे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इसलिये खान ने अपने अपहरण की झूठी साजिश रची और वह फिरौती की रकम मिलने के बाद अपने दोस्तों के साथ बिहार भाग जाने की योजना बना रहा था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates