– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एक जगह ऐसी, जहां दफनाई जाती हैं बड़ी-बड़ी मशीनें !

big machines

Share this:

Ek jagah aisi, Jahan dafnaayi jaati hai बड़ी-बड़ी machinen, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Global News : दुनिया में एक से बढ़ कर एक विचित्रता  देखने को मिलती है। एक ऐसी जगह का पता चला है, जहां मृत इंसानों को नहीं, बल्कि उपग्रहों को दफनाया जाता है। ये वो सैटेलाइट्स होते हैं, जो स्पेस में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके होते हैं। इसके बाद उन्हें यहां डम्प कर दिया जाता है। नासा के अनुसार अब यहां इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) को भी दफनाने का प्लान है, जो अगले कुछ सालों में अपना समय पूरा कर हटनेवाला है।

यह जगह धरती से काफी दूर प्रशांत महासागर के मध्य में स्थित प्वॉइंट निमो है। इसे ‘उपग्रहों का कब्रिस्तान’ कहा जाता है। यह इलाका इतना दुर्गम है कि इसके सबसे समीप स्थित जमीन का हिस्सा भी 1,670 मील यानी 2,700 किमी दूर है। इस जगह तक पहुंचने के लिए महासागर को पार करने में ही आपको कई दिन लग जायेंगे। बताते हैं कि इस इलाके में कई छोटे द्वीप हैं, जहां पक्षियों के अलावा और कोई जीव वास नहीं करता।

13 हजार फीट से अधिक है गहरा

महासागर के पानी से घिरा यह इलाका ईस्टर आइलैंड के साउथ और अंटार्कटिका के नॉर्थ में स्थित है। यह इलाका 13, 000 फीट से अधिक की गहराई तक डूबा हुआ है। इंसानों की पहुंच से दूर इस क्षेत्र को ‘दुर्गमता का ध्रुव’ भी कहा जाता है।

प्वॉइंट निमो में दफनाये गये 300 उपग्रह

रिपोर्ट के अनुसार, 70 के दशक के बाद से अब तक प्वॉइंट निमो में 300 से अधिक उपग्रहों और स्पेस स्टेशन्स को जलमग्न किया जा चुका है। ये सैटेलाट्स दुनिया के अलग-अलग देशों से जुड़े हुए हैं। हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने घोषणा की, कि वह आईएसएस को भी इसी जगह दफनायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates