– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ACHIEVEMENT : दुनिया के 200 बेहतरीन एयरपोर्ट में शुमार हुआ बिहार का हवाईअड्डा, यात्रियों की शिकायत सुनने में है सजग

IMG 20220218 WA0014

Share this:

दुनिया के 200 बेहतरीन एयरपोर्ट में अपने बिहार का भी एक एयरपोर्ट शामिल हो गया है। यह एयरपोर्ट यात्रियों की शिकायत सुनने में भी आगे हैं। ऐसा होना हर बिहारी के साथ-साथ बिहार के लिए गौरव की बात है। बिहार में फिलहाल तीन हवाईअड्डे पर यात्री सुविधाएं दीं जा रही हैं। इनमें पटना के अलावा दरभंगा वह गया का हवाईअड्डा शामिल है। मुजफ्फरपुर और रक्‍सौल में भी एयरपोर्ट शुरू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। पटना और गया हवाईअड्डा पर लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। दरभंगा एयरपोर्ट से अभी हाल में ही यात्री सेवाएं शुरू की गई हैं। वहां यात्री सुविधाओं का विस्‍तार अभी प्रारंभिक चरण में है। इस बीच अच्‍छी खबर यह है कि पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतररराष्ट्रीय एयरपोर्ट विश्व के 200 चुनिंदा एयरपोर्ट में शामिल हो गया है। इस संबंध में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा सर्वे कराया गया था। सर्वे में यात्रियों से एयरपोर्ट पर दी जा रही सुविधाओं पर उनकी राय ली गई थी।

यात्रियों के फीडबैक पर हुई घोषणा

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने कराया था सर्वे


एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा विश्व भर के प्रमुख एयरपोर्ट पर गत दिनों एक सर्वे कराया गया था। इसमें यात्रियों से कोरोना काल में दी जा रही सुविधा और समस्याओं के समाधान के संबंध में फीडबैक मांगा गया था। सर्वे में यह बात सामने आई है कि हाल के दिनों में एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में इजाफा होने के साथ ही कोरोना काल में एयरपोर्ट पर यात्रियों को हर प्रकार की मदद मिलती रही। अधिकारियों के मुताबिक पटना एयरपोर्ट को एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में वायस आफ कस्टमर रिकाग्निशन के वर्ग में चयन किया गया है।

एयरपोर्ट आथरिटी आफ इंडिया ने दी जानकारी

यात्रियों की समस्याओं के त्वरित निबटारे के लिए की गई कार्रवाई के आधार पर पटना एयरपोर्ट को विश्व के 200 एयरपोर्ट के समकक्ष जगह दी गई। इस सर्वे में देश के सात प्रमुख एयरपोर्ट को शामिल किया गया था। इसमें पटना के साथ ही कोलकाता, चेन्नई, पुणे, भुवनेश्वर, गोवा और चंडीगढ़ एयरपोर्ट प्रमुख है। एयरपोर्ट आथरिटी आफ इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। पटना एयरपोर्ट को विश्व के चुनिंदा एयरपोर्ट में शामिल किया जाना बड़ी उपलब्धि मानी जा रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates