Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, May 6, 2025 🕒 2:41 AM

अमेरिका में गिरफ्तार हैप्पी पासिया को भारत लाने की कार्रवाई शुरू

अमेरिका में गिरफ्तार हैप्पी पासिया को भारत लाने की कार्रवाई शुरू

Share this:

▪︎ पंजाब में ग्रेनेड हमलों समेत कई घटनाओं की गुत्थी सुलझने की उम्मीद

▪︎ पंजाब पुलिस ने ही केन्द्रीय एजेसियों को दिया था डोजियर : डीजीपी

Chandigarh News: पंजाब के मोस्टवांटेड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को भारत लाने की कार्रवाई शुरू हो गयी है। बहुत जल्द ही हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां को भारत लाया जायेगा। पासिया को अमेरिका में जांच एजेंसी एफबीआई ने गिरफ्तार किया है। पासिया के आने के बाद पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों की गुत्थी सुलझ सकती है। एफबीआई की ओर से हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी का अधिकारिक एलान किये जाने के बाद शुक्रवार को पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से वार्ता की। डीजीवी यादव ने कहा कि हैप्पी पासिया के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट पर आधारित पूरा डोजियर पंजाब पुलिस ने ही एनआईए तथा अन्य केन्द्रीय जांच एजेंसियों को सौंपा था। केन्द्रीय जांच एजेंसियों ने अपनी सूचना के आधार पर इसे यूएस की एजेंसियों को दिया था। उसके बाद हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी हो सकी थी। डीजीपी ने बताया कि पासिया की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने केन्द्रीय एजेंसियों से बात की है और आरोपित पासिया को जल्द से जल्द डिपोर्ट करा कर भारत लाने के लिए विमर्श किया। पंजाब पुलिस को कई केसों में आरोपित पासिया से पूछताछ करेगी।

पंजाब में ग्रेनेड हमलों का मास्टर माइंड है हैप्पी पासिया

डीजीपी ने बताया कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया पंजाब के अमृतसर का रहनेवाला है। उसने अपराध की दुनिया में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ मिल कर कदम रखा था। इसके बाद वह यूएस आधारित डर्मल काहलों तथा अमृत बल के साथ मिल कर काम करने लगा। हैप्पी पासिया पाकिस्तान में बैठे हरविंद्र रिंदा के सम्पर्क में आया और आईएसएसआई के इशारे पर पंजाब में ग्रेनेड हमले करने शुरू कर दिये। पंजाब पुलिस कई माह से हैप्पी पासिया को ट्रैक कर रही थी। उसके कई मोड्यूल तोड़े गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जनवरी 2025 में हैप्पी पासिया पर 05 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसे चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक केस में वांटेड घोषित किया गया था। हैप्पी पासिया पंजाब में हुए ग्रेनेड हमलों की जिम्मेदारी लेता रहा है। शुक्रवार को भी अजनाला में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी पासिया गुट की तरफ से ली गयी है। हैप्पी पासिया पंजाब, चंडीगढ़ व अन्य स्थानों पर हुए ग्रेनेड हमलों समेत कुल 17 बड़े केसों में वांछित है।

Share this:

Latest Updates