– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Amazing : बंदरों ने छककर खाईं दवाइयां, साइड इफेक्ट वाली दवाओं को किया नजरअंदाज

90bfd446 72c9 4931 9249 852a44a9215d

Share this:

Amazing news, Uttar Pradesh news, UP news, baliya news, monkey and medicine : उत्तर प्रदेश के बलिया से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। यह खबर इंसान नहीं, बल्कि इंसान के पूर्वज बंदरों से जुड़ी हैं। सामान्य तौर पर जंगली जानवरों में सबसे ज्यादा शरारती बंदर की प्रजातियों को माना जाता है। राह चलते लोगों के हाथों से सामान छीनकर भाग जाना, कभी-कभार थप्पड़ जड़ देना और इंसानों की नकल करना इनकी आदतों में शामिल हैं। इससे इतर दो बंदरों की कारिस्तानी का एक वीडियो जो इन दिनों वायरल हो रहा है, वह स्वयं में अजूबा है। इन बंदरों ने एक दवा दुकान में घुसकर जहां छककर दवाइयां खाईं, वहीं साइड इफेक्ट वाली दवाओं की ओर देखा तक नहीं। आइए बंदरों की इस कारिस्तानी से आप भी अवगत हो लें…

इंसान से कहीं अधिक बुद्धि लगाई बंदरों ने

घटना बलिया के टीडी कॉलेज चौराहा स्थित राज श्री मेडीकल स्टोर से जुड़ा है। इस दुकान में रात के अंधेरे में चोरों की तरह दो बंदर घुस आए। दुकान में चोरी से प्रवेश कर दो बंदरों ने जो कार्य प्रणाली को अंजाम दिया, उसे देखकर सब चौंक गए। इन बंदरों की बुद्धिमानी इंसान के दिमाग को भी फेल कर दिया। एक बंदर दवा की दुकान में फायदेमंद दवाओं का सेवन करता रहा तो दूसरा बंदर अपने साथी की निगरानी में अंदर-बाहर करता रहा। रात के अंधेरे में दवा दुकान के अंदर बंदरों की यह कारिस्तानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान में दवाएं पसरी देखकर दुकानदार को पहले चोरी की आशंका हुई, परंतु सीसीटीवी से सब स्पष्ट हो गया।

बंदरों ने खाया भी और पचाया भी

दुकानदार धनंजय कुमार वर्मा के अनुसार रात के अंधेरे में दो बंदरो ने दुकान में घुसकर एंटीबयोटिक दवाइयां छोड़ बिकोस्यूल टेबलेट, विटामिन सहित कई अन्य दवाओं का सेवन किया। इलेक्ट्रोल और इनो खाकर डाइजेस्ट किया। बंदरों ने साइड इफेक्ट वाली दवाइयों को छुआ तक नहीं। बंदरों के इस कारनामें से करीब 15 से 20 हजार रुपये का नुकसान पहुंचा। बंदर दुकान में सीढ़ी के रास्ते घुसे थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates