– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

थक गई FBI जैसी संस्था, 9 साल से इस गुजराती युवक को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते अब…

IMG 20240510 WA0003

Share this:

An organization like FBI is tired, has been searching for this Gujarati youth for 9 years…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Global News, USA news, international news : यह वाकई आश्चर्यजनक बात है कि दुनिया की जानी-मानी जांच एजेंसी अमेरिका की फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) एक भारतीय गुजराती लड़के को 9 साल से तलाश वही है, मगर अब तक वह खाली हाथ है। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार,इस लड़के के ऊपर FBI ने भारी-भरकम इनाम भी रखा है। एफबीआई ने गुजराती युवक के ऊपर कोई लाख दो लाख नहीं बल्कि 2,08,00,000 रुपये का इनाम रखा है। दरअसल आरोपी भारतीय युवक पर आरोप है कि उसने अमेरिका में ही अपनी पत्नी की हत्या की और उसके बाद से वह फरार है।

अहमदाबाद के वीर नगर का रहने वाला है युवक

आरोपी अहमदाबाद के वीरमगाम के कतरोड़ी गांव का रहने वाले आरोपी का नाम भद्रेश चेतनभाई पटेल है। भद्रेश अपनी पत्नी पलक के साथ अमेरिका के मैरीलैंड के हनोवर में रह रहा था। दोनों एक डोनट स्टोर में काम करते थे। 12 अप्रैल 2015 की रात दोनों अपनी ड्यूटी पर ही थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने लगा और इसके बाद भद्रेश ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दरअसल एफबीआई ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि भद्रेश की पत्नी पलक भारत आना चाहती थी, लेकिन भद्रेश ऐसा नहीं चाहता था।

सीसीटीवी फुटेज से हुई हत्या की पुष्टि

भद्रेश ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है, इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई। यूएस की मैरीलैंड राज्य की डिस्ट्रिक कोर्ट ने भद्रेश के गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है, लेकिन वह फरार है। ऐसे में अब एफबीआई ने उसकी तस्वीर को शेयर करते हुए भारी-भरकम इनाम की घोषणा की है। यानी भद्रेश पर कुल ढाई लाख डॉलर का इनाम रखा गया है। भारतीय रुपये में जब इसे 9 मई के आधार पर कनवर्ट करेंगे तो यह राशि 2 करोड़ 8 लाख से अधिक हो जाता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates