– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Army Land Scam : आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष

218e0830 ff99 4809 9d8a 2c0c05067ab9

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Trader Amit Agrawal Arrested By ED, Tea Estate Owner Dilip Ghosh also Caught : झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन से जुड़े घोटाला मामले में ईडी कि रांची टीम ने बुधवार को देर शाम कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को अरेस्ट कर लिया। आज यानी गुरुवार को दोनों को ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जायेगा। रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन और चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री का आरोप लगा है।

जमीन घोटाला मामले में अब तक 10 लोगों को किया गया है अरेस्ट 

गौरतलब है कि बुधवार को ईडी ने इनसे पूछताछ की थी। अब पर्याप्त सबूत होने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने इससे पहले रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। जमीन घोटाला में इनकी अहम भूमिका होने का आऱोप है। अभी तक रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित कुल दस गिरफ्तारियां हो गई हैं। फर्जी कागजात के आधार पर प्रदीप बागची नामक शख्स ने कोलाकाता के जगतबंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को यह जमीन बेची थी। इस कंपनी में अमित अग्रवाल भी सहयोगी हैं। ईडी ने इस घोटाले में अब रांची के बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में हुई दो बड़ी गिरफ्तारियों से ईडी ने केस और मजबूत कर दिया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates