– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

नवादा में मानवरहित रेल फाटक पर मालगाड़ी की चपेट आया ऑटो, बाल-बाल बचे यात्री

IMG 20220615 172552

Share this:

बिहार के नवादा जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मानवरहित फाटक पर मालगाड़ी की चपेट में एक ऑटो आ गयी। इसमें ऑटो में सवार यात्री बाल-बाल बचे, जबकि ऑटो क्षतिग्रस्त हो गयी। यह घटना कियूल-गया रेलखंड पर स्थित वारिसलीगंज स्टेशन से कुछ दूरी पर सोनवर्षा गांव के पास घटी है।घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सोनवर्षा गांव के समीप हुई दुर्घटना

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गया की ओर से मालगाड़ी कोयला लोड कर कियूल की ओर जा रही थी, तभी सोनवर्षा गांव के पास मानवरहित फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में एक ऑटो आ गई। हालांकि लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक मार दिया, फिर भी मालगाड़ी ऑटो से टकरा गई। इससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और सभी यात्री ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाये।

एक घंटा तक ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित

इस घटना के बाद करीब एक घंटा तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा। वहीं नवादा स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सुमन ने बताया कि लोकोपायलट की सूझबूझ से सोनवर्षा मानवरहित फाटक के पास एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद कुछ समय तक रेल परिचालन बाधित रहा। इसके बाद रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मालगाड़ी ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates