– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR : आंगनबाड़ी सेविका से 25,000 रुपये घूस ले रहे थे बड़ा बाबू, विजिलेंस टीम ने इस तरह दबोचा…

IMG 20220310 WA0036

Share this:

Bihar (बिहार) के पश्चिमी चंपारण में एक आंगनबाड़ी सेविका से ₹25000 घूस लेते एक भ्रष्ट बड़ा बाबू को 10 मार्च को निगरानी टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। जिले के बगहा प्रखंड के आईसीडीएस कार्यालय के प्रधान लिपिक शंभू नाथ पांडे को टीम ने दबोचा है।
डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में आई विजिलेंस की टीम ने यह एक्शन लिया। गिरफ्तार प्रधान लिपिक को निगरानी की टीम अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गई।

सेविका के देवर ने की थी शिकायत

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधान लिपिक शंभू नाथ पांडे ने प्रखंड के डुमरिया निवासी रजनीश कुमार गिरी से उनकी भाभी पूजा कुमारी से घूस की मांग की थी। पूजा कुमारी आंगनबाड़ी सेविका हैं। उनसे सेवा स्थायी करने एवं खाता सत्यापन के नाम पर 25 हजार रुपया की मांग की गई थी। सेविका का खाता सत्यापन विभाग की अनिवार्य जिम्मेदारी है, क्योंकि उसके बाद ही आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो पाता है। इस छोटे से काम के लिए आरोपी ने छोटे दर्जे के कर्मी से बड़ी रकम की मांग की थी। इसके बाद रजनीश कुमार ने विजिलेंस टीम से शिकायत की थी।

बड़ा बाबू से की जा रही है पूछता

रजनीश कुमार की शिकायत का विजिलेंस की टीम ने पहले बारीकी से सत्यापन किया। 10 मार्च की दोपहर करीब 12:00 बजे डीएसपी अरुण कुमार पासवान, इंस्पेक्टर सत्येन्द्र राम की टीम ने आईसीडीएस कार्यालय में छापेमारी कर प्रधान लिपिक को 25 हजार नकद के साथ दबोच लिया। विजिलेंस टीम प्रधान लिपिक शंभूनाथ पांडे को अपने साथ आवश्यक कार्रवाई को लेकर मुजफ्फरपुर ले गई। विजिलेंस इंस्पेक्टर सतेन्द्र राम ने बताया कि गिरफ्तार प्रधान लिपिक से पूछताछ की जा रही रही है। आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates