– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पिता की गोद में सो रहा था 7 माह का मासूम, हैवान ने तलवार से वार कर…

demo 1537790632

Share this:

Bihar (बिहार) के मुजफ्फरपुर में एक सिरफिरे हमलावर ने 01 जून की रात कटही पुल पर पिता की गोद में सो रहे सात माह के मासूम माहिर कुमार को तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पता नहीं इस मासूम से उसकी क्या दुश्मनी थी या दुश्मनी उसके बाप से थी। वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश हमलावर रेलवे पुल की सीढ़ी से कूदकर स्टेशन की ओर फरार हो गया। उसी समय जंक्शन से एक ट्रेन खुल रही थी, जिस पर वह सवार हो गया। 

अस्पताल में हुई मासूम की मौत

तलवार के वार से मासूम के सिर में पीछे आए जख्म से निकले खून में उसके पिता राजा पटेल भी लथपथ हो गए। घटना के बाद राजा पटेल और उसके परिवार वाले माहिर को सदर अस्पताल ले गए जहां स्थित गंभीर देखते हुए बच्चे को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में माहिर की मौत हो गई। शाम पांच बजे हुई इस घटना की सूचना राजा पटेल ने पुलिस को नहीं दी।

पुलिस को दी गई सूचना

बच्चे का शव कटहीपुल स्थित घर लाने के बाद अंतेष्टि के लिए सिकंदरपुर श्मशान ले जाया गया जहां निगम कर्मियों ने पुलिस केस देख शव को दफन करने से रोक दिया। इसके बाद राजा और उसके परिवार वाले शव पुनः घर वापस लाये। रात साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना दी गई। राजा ने बताया कि वह कटहीपुल मंडी में सब्जी की दुकान चलाता है। पत्नी रेणु के साथ मोतीझील में ट्राइसाइकिल व दवा खरीदने जा रहा था। बच्चा राजा की गोद में था।

नारंगी रंग के गमछे से हमलावर ने बांध रखा था अपना मुंह

राजा ने बताया कि वह कटहीपुल की सीढी चढ़ रहा था। इसी दौरान नारंगी रंग के गमछे से मुंह बांधे लंबा पतला कद का एक युवक सामने से सीढ़ी उतरते हुए आया। उसके हाथ में तलवार थी। करीब आने के बाद उसने म्यान से तलवार निकाली और हमला कर दिया। पहला वार राजा के हाथ पर लगा। इसके बाद दूसरा वार राजा के कंधे पर सिर रखकर सो रहे सात माह के माहिर के सिर पर लगा। तबतक रेणु चिल्लाने लगी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बच्चे का शव

इस पर हमलावर युवक पुल की सीढ़ी से नीचे कूदकर स्टेशन की ओर फरार हो गया। काजी मोहम्मदपुर थानेदार सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि अज्ञात हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जंक्शन के सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की पहचान की कोशिश की जा रही है। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

नहीं थी किसी से दुश्मनी

मासूम के पिता राजा पटेल ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह हमलावर युवक को पहचानता भी नहीं है। उसने क्यों हमला किया कुछ समझ में नहीं आ रहा। राजा ने बताया कि चार दिन पहले मंडी में हल्का विवाद हुआ था लेकिन इस घटना से चार दिन पहले हुए विवाद का कोई जुड़ाव नहीं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates