Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय झिटकहिया के बच्चों का रहा शानदार प्रदर्शन

जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय झिटकहिया के बच्चों का रहा शानदार प्रदर्शन

Share this:

Motihari news: प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिटकहिया एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवा की छात्र-छात्राओं ने जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि दोनों ही विद्यालय एक ही परिसर में अवस्थित है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सह स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि अंडर 14 बालिका वर्ग में दीपांजली कुमारी ने 400 तथा 600 मीटर की दौड़ स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा दीपांजलि ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक भी हासिल किया। 

हिमांशु ने जीता रजत पदक

अंडर-14 बालक वर्ग में हिमांशु कुमार ने 600 मीटर की दौड़ स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। वहीं बालिका वर्ग में नामिका कुमारी ने 200 मीटर की दौड़ स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। अंडर -14 बालक वर्ग के 4×100 मीटर रिले दौड़ में हिमांशु कुमार, आर्यन कुमार, निरंजन कुमार एवं अवनीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त  कर रजत पदक जीता। 

रिले रेस में हासिल किया दूसरा स्थान

साथ ही अंडर -17 बालक वर्ग में चन्दन कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार एवं अजय पंडित की जोड़ी ने 4× 100 रिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। इसके अलावा योग प्रतियोगिता में कुल चार पदक जीते। अंडर- 17 योग प्रतियोगिता में अजय पंडित ने द्वितीय स्थान, चन्दन कुमार ने तृतीय स्थान, अंडर- 14 में शत्रुध्न कुमार ने प्रथम स्थान तथा शिवम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। 

राज्यस्तर पर भी करेंगे बेहतर प्रदर्शन

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरमेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि इनमें से छह खिलाड़ी दीपांजलि कुमारी, हिमांशु कुमार, अजय पंडित, चन्दन कुमार, शत्रुध्न कुमार एवं शिवम कुमार का चयन राज्य  स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगी के लिए हुआ है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं बच्चों को बधाई दी है। बताया कि पिछले कुछ वर्षो से खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा है और उम्मीद है खिलाड़ी राज्य स्तर पर भी पदक प्राप्त करेंगे।

Share this: