– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Bomb In Rajdhani express : ट्रेन के खुलते ही बम होने की सूचना ने मचा दिया हड़कंप, इसके बाद जो हुआ…

fb6ac7b7 ee16 4fc1 9eb2 0b25b79d48d8

Share this:

National News Update, New Delhi, Rumour Of Bomb In Rajdhani express Going From Delhi To Jammu, Train Stopped In Sonipat : दिल्ली से जम्मू के लिए खेलते हैं राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना ने भयंकर हड़कंप मचा दिया। तत्काल ट्रेन को हरियाणा के सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेन को पूरी तरह से खाली करा कर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस के जवानों ने अपने घेरे में ले लिया। रात एक बजे तक गाड़ी यहीं खड़ी रही। डॉक स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद ट्रेन की हर बोगी को खाली कर अच्छी से तलाशी ली गई। ट्रेन में बम की सूचना अफवाह निकली और इसके बाद रात डेढ़ बजे ट्रेन को जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया।

स्टॉपेज नहीं है, फिर भी सोनीपत में रोक दी गई ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली से रात 9:02 बजे राजधानी एक्सप्रेस (12425) जम्मू तवी के लिए अपने समय पर रवाना हुई। अभी यह ट्रेन सोनीपत भी नहीं पहुंची थी कंट्रोल रूम में सूचना पहुंच गई कि ट्रेन में बम रखा है। रेलवे अधिकारियों और पुलिस में इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में ट्रेन को रात को 9:35 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। हालांकि सोनीपत में राजधानी एक्सप्रेस का स्टौपेज नहीं है। 

ट्रेन के पहुंचने के पहले छावनी में बदल गया सोनीपत स्टेशन

बताया जाता है कि राजधानी एक्सप्रेस के आने से पहले ही सोनीपत रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था। जीआरपी और आरपीएफ के जवान यहां रेलवे पटरी के दोनों तरफ मौजूद रहे। पुलिस की बढ़ी हलचल देख कर स्टेशन पर मौजूद लोगों में भी हड़कंप मच गया। आरंभ में तो यही समझा गया कि रेलवे मजिस्ट्रेट की चेकिंग है। ट्रेन रुकने के बाद पता चला कि ट्रेन में बम की सूचना मिली है। इस बीच सोनीपत पुलिस के अधिकारी व जवान भी स्टेशन पर पहुंचे।

रोहतक से बुलाया गया बम निरोधक दस्ता

सोनीपत में बम रोधक दस्ता नहीं होने के कारण रात को साढ़े 11 बजे तक ट्रेन की तलाशी शुरू नहीं हो पाई। रोहतक से बम निरोधक दस्ते के पहुंचने के बाद रात को 12 बजे ट्रेन में जांच शुरू की गई। इस दौरान एक एक डिब्बे को खाली करा कर अच्छे से जांचा गया। यात्रियों को इससे परेशानी भी झेलनी पड़ी। अब रेलवे की ओर से पता लगाया जा रहा है कि आखिर किसने इस तरह की अफवाह फैलाई।

Share this:




Related Updates


Latest Updates