Mirzapur news : मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना अंतर्गत कटका गांव स्थित नेशनल हाईवे पर गुरुवार की रात एक बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन मजदूर गंभी रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को तत्काल ट्रामा सेंटर भेजा गया।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रामसिंहपुर और बीरबलपुर गांव के तेरह मजदूर भदोही के तिवारी गांव में छत की ढलाई का काम कर रात ट्रैक्टर ट्राली पर सवार हो अपने घर की तरफ आ रहे थे। मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कटका गांव स्थित नेशनल हाईवे पर आधी रात बाद तकरीबन एक बजे औराई की तरफ से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जिसमें मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी तीन मजदूर ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मौत की सूचना मिलते ही बीरबलपुर गांव में कोहराम मच गया। गांव के सैकड़ो लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृतकों के नाम
रामसिंहपुर, निवासी बीरबलपुर, भानु प्रताप (26), विकास कुमार (21), अनिल (35), सूरज कुमार (24), सनोहर (26), राकेश कुमार (25), प्रेम कुमार (42), राहुल कुमार उर्फ टूल्लू (28), नितिन कुमार (22) और रोशन कुमार (17)
घायलों के नाम: आकाश कुमार (19), जमुनी (27) और अजय सरोज (50)
सीएम योगी हुए सक्रिय
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सक्रिय हो गए। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंचने का आदेश दिया। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार सदैव उनके साथ है। उन्होंने तत्काल मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने का भी निर्देश दिया।