New Delhi News: कांग्रेस पार्टी ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों में असुरक्षा के माहौल पर चिन्ता व्यक्त की है। पार्टी ने इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को इसका ताजा उदाहरण बताया है। पार्टी ने उम्मीद जतायी है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों के जीवन और सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर दबाव डालेगी।
पार्टी वक्तव्य के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक “एक्स” पोस्ट में इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा की खबरें अत्यन्त चिन्ताजनक हैं। उनकी केन्द्र सरकार से अपील है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाये और बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुद्दा मजबूती से उठाया जाये।
उल्लेखनीय है कि भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश में हिन्दू धर्माचार्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी और जमानत नहीं दी जाने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। साथ ही, उनकी गिरफ़्तारी के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे अल्पसंख्यकों पर हमलों पर भी चिन्ता व्यक्त की थी। चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता भी हैं।
कांग्रेस ने उठाया बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की असुरक्षा का मुद्दा
Share this:
Share this: