होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सेब से लेकर अनानास तक, इन फलों की मदद से बनायें मजेदार और दमदार चटनी

IMG 20240917 WA0006

Share this:

Homemade recipe : फलों की चटनी में वैरायटी की कमी नहीं होती। आप कई तरह के फलों ; जैसे सेब, अनानास, आम आदि की मदद से चटनी बना कर तैयार कर सकते हैं और उसे अपने खाने का हिस्सा बना सकते हैं।

खाने के साथ यदि चटनी मिल जाये, तो यकीनन खाने का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। अमूमन हम सभी कई तरह के हर्ब्स या सब्जियों की मदद से चटनी बनाना पसंद करते हैं। हालांकि, यदि आप अपने टेस्ट बड को एक नया टेस्ट देना चाहते हैं, तो अब आप सब्जियों या हर्ब्स की जगह फलों का इस्तेमाल करें। आपने शायद अभी तक फ्रूट चटनी को ट्राई ना किया हो, लेकिन इसका स्वाद बेमिसाल होता है। फलों के मीठेपन और टैंगीनेस के साथ-साथ हल्का तीखापन एक परफेक्ट बैलेंस देता है।…तो चलिए, आज आपको अलग-अलग तरह की फ्रूट चटनी बनाने की विधि के बारे में बताते हैं…

सेब की चटनी

सेब की चटनी को सेब, प्याज, किशमिश, ब्राउन शुगर, सिरका, दालचीनी, लौंग और नमक की मदद से तैयार किया जाता है। चटनी बनाने के लिए सबसे पहले सेब और प्याज को छील कर काट लें। अब एक पैन में चीनी, सिरका और मसाले मिलायें। अब इसमें सेब, प्याज और किशमिश डालें। मिश्रण के गाढ़ा होने और सेब के नरम होने तक पकायें। स्टोर करने से पहले ठंडा करें।

अनानास की चटनी

अनानास की चटनी का स्वाद लाजवाब होता है। इसे खाते समय आपको मीठेपन के साथ-साथ हल्के तीखेपन का भी अहसास होगा। अनानास की चटनी बनाने के लिए आपको अनानास, चीनी, सिरका, अदरक, मिर्च, सरसों के बीज और नमक चाहिए। सबसे पहले अनानास को काट लें। एक पैन में अनानास को चीनी और सिरके के साथ पकायें। अदरक, मिर्च और सरसों के बीज डालें। मिश्रण के गाढ़ा होने तक पकायें। परोसने से पहले इसे ठंडा होने दें।

आम की चटनी

आम की चटनी का स्वाद मीठा, तीखा और थोड़ा मसालेदार होता है। आप चटनी को पके आम, चीनी, सिरका, अदरक, लहसुन, चिली फ्लेक्स, सरसों के बीज और नमक की मदद से बना सकते हैं। चटनी बनाने के लिए पहले आमों को छील कर काट लें। एक बर्तन में चीनी और सिरका मिलायें, फिर आम, अदरक, लहसुन और मसाले डालें। तब तक उबालें जब तक आम नरम न हो जायें और मिश्रण गाढ़ा न हो जाये। परोसने से पहले इसे ठंडा होने दें। इसका स्वाद लाजवाब होता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates