होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हरियाणा में हार के कारणों का पता लगाने को समिति गठित करेगी कांग्रेस

IMG 20241010 WA0012

Share this:

New Delhi news : हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारणों का पता लगाने के लिए कांग्रेस ने एक समिति का गठन करने का फैसला किया है। पार्टी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद सूत्रों ने यह जानकारी दी।

समीक्षा बैठक के बाद कांग्रेस नेता एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक रहे अजय माकन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जांच समिति के गठन को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा। हालांकि, उन्होंने इस बात के संकेत दिये कि हार के कारणों का पता भी जरूर लगाया जायेगा।

माकन ने कहा कि सभी जानते हैं कि हरियाणा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित थे। एग्जिट पोल और चुनावी नतीजों में बहुत अंतर था। हमने चुनाव नतीजों से जुड़े विभिन्न कारणों पर चर्चा की है, जिस पर हम आगे कार्रवाई करेंगे।

माकन के मुताबिक समीक्षा बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, दीपक बाबरिया और अन्य नेता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में हरियाणा से किसी भी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates